घर के बाहर टहल रही थी महिला, निर्माणाधीन मकान का हिस्सा ढहने से हुई मौत | Sanmarg

घर के बाहर टहल रही थी महिला, निर्माणाधीन मकान का हिस्सा ढहने से हुई मौत

दमदम: एयरपोर्ट थानांतर्गत उत्तर दमदम नगरपालिका के बिराटी स्थित वार्ड नं. 17 के शरत कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान का कॉर्निश ढहने से एक महिला की मौत हो गयी। मृतका का नाम केया शर्मा चौधरी (48) है। घटना के बाद पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के 18 श्रमिकों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार(30 मार्च) की शाम स्थानीय निवासी केया शर्मा चौधरी अपने घर के बाहर टहल रही थी। इस दौरान उसके घर के बगल में स्थित निर्माणाधीन मकान के नीचे जब वह पहुंची तभी चौथे तल्ले से कॉर्निश का एक हिस्सा टूट कर उसके ऊपर आ गिरा। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आयी। उसे उद्धार कर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम को महिला को महिला जब मकान के नीचे फोन पर बात कर रही थी तभी उसके ऊपर कॉर्निश का हिस्सा आ गिरा। वहां पर कोई तिरपाल लगाए बगैर ही काम चल रहा था। वहां पर संकरी गली के अंदर पांच मंजिला मकान का निर्माण किया जा रहा था। मौके पर पालिका के चेयरमैन विधान विश्वास पहुंचे थे। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से शक्ति मैत्रा ने घटनास्थल पर जाकर खोज खबर ली। घटना के कारण स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। माकपा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती भी पहुंचे थे।

Visited 59 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर