कोलकाता : चेतला थानांतर्गत पिताम्बर घटक लेन स्थित सीआईटी हाउसिंग में एक दुखद घटना घटित हुई है। इस घटना में रूप चंद पाइक (45) की चॉपड़ से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक चेतला के राजा संतोष राय रोड का निवासी था। सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब अभियुक्त चंदन मंडल ने अपने दोस्त पर उसकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, और चंदन मंडल ने तमतमाकर चॉपड़ से हमला कर दिया, जिससे रूप चंद पाइक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त चंदन मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है। इस हृदयविदारक घटना ने स्थानीय समुदाय में शोक और चिंता की लहर पैदा कर दी है।
Visited 50 times, 1 visit(s) today