WB Panchayat Election : बूथ से बैलेट बॉक्स ही लेकर भागा लुटेरा… | Sanmarg

WB Panchayat Election : बूथ से बैलेट बॉक्स ही लेकर भागा लुटेरा…

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का दौर शुरू हुआ और शनिवार को दिनभर हमले, बमबारी, गोलीबारी और चाकूबाजी घटनाएं सामने आती रहीं। वोटिंग के बीच हिंसा में अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। गुंडई और दबंगई का आलम ऐसा रहा कि कई जगह बैलेट पेपर लूटे गए। उनमें आग लगा दी गई। कहीं पानी डालकर खराब कर दिया। कूच बिहार में तो एक युवक बैलेट बॉक्स ही छीनकर भाग गया। कई जगह बैलेट पेपर लूटने और आगजनी की तस्वीरें आईं। कूचबिहार की इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक पहले मतपेटी छीनता है, फिर उसे हाथों में लेकर दौड़ लगा देता है। ये युवक खुलेआम मतपेटी लेकर भाग गया है। उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। घटना माथाभांगा की है। आरोपी के साथ एक अन्य शख्स भी भागते देखा गया।

उत्तर 24 परगना में गोलीबारी, मतपेटी में पानी डाला

उत्तर 24 परगना में टीएमसी और सीपीएम वर्कर्स में विवाद हो गया है और झड़प हुई है। सीपीएम ने आरोप लगाया कि टीएमसी वर्कर्स बाहरी लोगों को लेकर आई और इलाके में गोलीबारी की और ईंटें फेंकी। घटना राजारहाट ब्लॉक के जांगड़ा हटियारा ग्राम पंचायत 2 नंबर की है। विरोध में गौरांग नगर स्पोर्टिंग क्लब के बूथ नंबर 266 और 267 पर सीपीआईएम ने बूथ में घुसकर हमला किया। बूथ कक्ष को पूरी तरह तोड़ दिया है. आरोप है कि मतपेटी में पानी डाल दिया गया।

नादिया में भी लूटी गईं मतपेटियां

नदिया में ग्रामीणों ने मतपेटी को जला दिया है। बीजेपी ने काफी देर तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है। घटना चकदा ब्लॉक के घेतुगाछी ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 251, 252, 253 की है। आरोप है कि रात के अंधेरे में मतपेटियां लूटी गईं और सुबह मतपेटियां सील कर दी गईं। टीएमसी के खिलाफ शिकायत की गई है। घटना के विरोध में बीजेपी ने शिमुराली-कालीबाजार स्टेट हाईवे पर मंडलहाट में सड़क जाम कर दी। उधर, ग्रामीणों ने कथित तौर पर मतपेटियां जला दीं।

Visited 123 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर