पहला बैशाख को मनाया जायेगा राज्य दिवस ! | Sanmarg

पहला बैशाख को मनाया जायेगा राज्य दिवस !

कोलकाता : राज्य में पहली बार पहला बैशाख के अवसर पर पश्चिम बंगाल दिवस का पालन किया जाएगा। राज्य सचिवालय नवान्न द्वारा इस संबंध चुनाव आयोग से कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति के लिए आवेदन किया गया था। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने नवान्न को राज्य दिवस के पालन की सशर्त अनुमति दी है। जिसके बाद सरकारी स्तर पर पहला बैशाख के दिन राज्य दिवस पालन किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त महीने में विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा नियुक्त समिति ने पहला बैशाख को पश्चिम बंगाल दिवस के रूप में पालन किए जाने को मनोनीत किया था। इसी संबंध में नवान्न द्वारा राज्य दिवस पालन करने के लिए चुनाव आयोग से आवेदन किया था। आयोग ने आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी प्रदान करते हुए कई शर्तें रखी हैं। आयोग की तरफ से साफ तौर पर सूचित किया गया है कि पहला बैशाख के अवसर पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम में कोई भी राजनीतिक हस्ती मौजूद नहीं रहे। सूत्रों के अनुसार पहेला बैशाख के दिन कैथेड्रल रोड स्थित रवीन्द्र सदन के समक्ष राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मुख्य सचिव भगवती प्रसाद गोपालिका उपस्थित रहेंगे। इसके इत्तर राज्य सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला स्तर पर भी पश्चिम बंगाल दिवस का आयोजन किया जाएगा।

 

Visited 70 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर