CBI के शिकंजे में शेख शाहजहां, उगलेगा कई राज ? | Sanmarg

CBI के शिकंजे में शेख शाहजहां, उगलेगा कई राज ?

कोलकाता: संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को CBI ने अपने गिरफ्त में ले लिया था। CBI की टीम शाहजहां शेख से लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो शाहजहां शेख CBI को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। बता दें कि CBI की टीम ने 5 जनवरी को ED पर हुए हमले को लेकर कई सवाल किए। CBI शाहजहां से हमले के पीछे के मकसद को जानना चाहती है। वहीं सूत्रों की मानें तो शाहजहां शेख किसी पेशेवर अपराधी की तरह सीबीआई के सवालों का जवाब नहीं दे रहा है। वह लगातार सीबीआई के सवालों को टाल रहा है। बता दें कि सीबीआई अब आगे कोर्ट से शाहजहां शेख की रिमांड मांगेगी।

 

CBI कर रही शाहजहां शेख से पूछताछ

बता दें कि सीबीआई की टीम ने शाहजहां शेख से यह पूछताछ निजाम पैलेस में की। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने शाहजहां शेख से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार रखी थी। कल रात उससे एक-एक कर उन सवालों के जवाब हासिल करने की कोशिश की गई। साथ ही इन सवालों के अलावा सीबीआई की टीम शेख के सिंडिकेट और उसके बांग्लादेश नेटवर्क को भी खंगालने में जुटी हुई है। बता दें कि इससे पूर्व शाहजहां शेख बंगाल पुलिस की गिरफ्त में थे। इसके बाद शाहजहां शेख की गिरफ्त को लेकर ईडी, सीबीआई और बंगाल पुलिस के बीच खूब खींचतान देखने को मिली। बंगाल पुलिस इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की फौरन सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट को बंगाल पुलिस को दूसरी बार आदेश देना पड़ा कि वो शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले कर दे।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले सीएम ममता से मिले पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली

शाहजहां के खिलाफ अहम सबूत है उसका वीडियो

बता दें कि सीबीआई ने 5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी के टीम पर हुए हमले में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें 2 एफआईआर अज्ञात के खिलाफ है। जबकि 1 आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज किया गया है। सीबीआई जब शाहजहां शेख से पूछताछ कर रही थी। उसी दौरान सोशल मीडिया पर शाहजहां शेख का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भाजपा नेता अमित मालवीय ने शेयर किया था। इस वीडियो में ईडी की रेड से कुछ दिन पहले ही वह ईडी और सीबीआई को खुलेआम धमकी देते दिख रहा है। बता दें कि सीबीआई इस वीडियो को शाहजहां के खिलाफ एक अहम सबूत मान रही है। बता दें कि बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संदेशखाली की कुछ महिलाओं से मुलाकात की, जिसके बाद महिलाओं ने पीएम मोदी को अपनी आपबीती बताई।

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर