Rain in Kolkata : मौसम ने ली करवट, City Of Joy में शुरू हुई झमाझम बारिश | Sanmarg

Rain in Kolkata : मौसम ने ली करवट, City Of Joy में शुरू हुई झमाझम बारिश

कोलकाता : कई दिनों से तपती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। चिलचिलाती धूप देखकर सभी मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, आज दोपहर में मौसम ने करवट ली और लोगों ने इससे राहत की सांस ली है। दोपहर लगभग 3 बजे अचानक आसमान में काले बादाल छा गये। बिजली गरजी और शुरू हुई झमाझम बारिश। बारिश के शुरू होते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा था कि अभी लगातार बारिश की कोई संभावना नहीं है, हल्की से मध्यम बारिश होगी। अब गर्मी से पूरी तरह निजात नहीं मिलेगी। कोलकाता में अभी तक हर जगह बारिश नहीं हुई है। हालांकि, मौसम कार्यालय ने आज दोपहर-शाम कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान कैसा है?
शुक्रवार से रविवार तक पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है। हवा में जलवाष्प की उपस्थिति के कारण इन जिलों में नमी संबंधी परेशानी चरम पर होगी। पहाड़ी जिलों में भी अब तापमान नहीं गिर रहा है। उत्तर बंगाल के मालदह, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में लू जारी रहेगी। जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति का अनुभव होगा। सिलीगुड़ी, बागडोगरा में भी शनिवार तक लू जैसी स्थिति रहेगी।
बंगाल में कहां होगी बारिश?
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में प्री-मानसून बारिश शुरू हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि शनिवार से बारिश और बढ़ सकती है।

 

Visited 404 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर