Kolkata News : लगातार बढ़ रहा है डेंगू का आतंक, नवान्न में हुई अहम बैठक, दिये गये कई निर्देश | Sanmarg

Kolkata News : लगातार बढ़ रहा है डेंगू का आतंक, नवान्न में हुई अहम बैठक, दिये गये कई निर्देश

नियम नहीं माने गये तो कड़ी कार्रवाई, छुट्टियां की गयीं रद्द
प्रभावित जिलों के डीएम को सभी पार्षदों के साथ बैठक करने को कहा गया
कंस्ट्रक्शन साइट्स पर रहेगी विशेष निगरानी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक तरफ जहां दुर्गा पूजा करीब आ रही है, वहीं दूसरी ओर, डेंगू का आतंक राज्य में लगातार बढ़ता जा रहा है। कोलकाता समेत उत्तर 24 परगना, नदिया, हावड़ा आदि जिले डेंगू से काफी अधिक प्रभावित हैं। ऐसे में सोमवार को नवान्न में राज्य के मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी की अध्यक्षता में डेंगू को लेकर अहम बैठक हुई जिसमें कई निर्देश दिये गये हैं। इस बैठक में जिलों के डीएम, कोलकाता नगर निगम के कमिश्नर और सभी जिलों के सीएमओएच भी थे। इसके अलावा शहरी विकास व पालिका मामलों, पीएण्डआरडी, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग के सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे। बैठक में कुछ अहम निर्देश दिये गये हैं जो इस प्रकार है।
* प्रभावित पालिकाओं में डीएम काे सभी पार्षदों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करना होगा कि डेंगू की रोकथाम के लिये निर्धारित उपाय किये जा रहे हैं।
* हॉटस्पॉट में विस्तृत तौर पर सफाई अभियान चलाये जायेंगे। इसके अलावा स्क्रैप मैटेरियल हटाने, कंस्ट्रक्शन साइट्स के मैनेजमेंट, बंद फैक्ट्रियों और खाली जमीनों पर निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।
* रेलवे और मेट्रो अधिकारियों से अपने कंस्ट्रक्शन साइट्स के प्रांगण में सफाई अभियान चलाने का आवेदन किया जायेगा।* केंद्र सरकार के संगठनों से भी अपने प्रांगणों की सफाई पर जोर देने का आवेदन किया जायेगा।
* शहरों व उपनगरों में बाजारों की साफ-सफाई पर जोर दिया जायेगा।
* पंचायती राज इंस्टीट्यूशन के नवनिर्वाचित सदस्यों को डेंगू की रोकथाम पर जागरूक किया जायेगा।
* डेंगू राेकथाम के लिये जारी निर्देशों को नहीं मानने पर घरों के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
* अस्पताल प्रांगणों में रोजाना विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा।
* निजी और सरकारी अस्पतालों में डिस्ट्रिक्ट ऑब्जर्वर टीम को रोजाना दौरा करना होगा।
* डेंगू मैनेजमेंट के लिये सभी निजी अस्पतालों को राज्य की गाइडलाइन मानने की अपील की जायेगी।
* सफाई और वेस्ट मैनेजमेंट के लिये उपनगरों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। इलाकों में सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिये माइक्रो प्लान तैयार किया जायेगा।
* नाले जाम ना हो, इसके लिये सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने को लेकर जागरूकता फैलायी जायेगी।
* बस्ती और हॉट स्पॉट वाले इलाकों में मच्छरदानी का वितरण किया जायेगा।
* प्रभावित इलाकों के सरकारी अस्पतालों में फीवर क्लीनिक और डेंगू टेस्टिंग की सुविधा 24×7 उपलब्ध रहेगी।
* राज्य भर में डेंगू मैनेजमेंट से जुड़े सभी अधिकारियों अथवा स्टाफ की छुट्टी उस समय तक रद्द कर दी गयी जब तक कि स्थिति बेहतर ना हो।

Visited 133 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर