महानगर में झमाझम हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना | Sanmarg

महानगर में झमाझम हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : रविवार की सुबह से ही जहां कड़ी धूप थी, वहीं दोपहर होते ही आसमान में काले बादल छा गये। दिन बढ़ने के साथ ही मौसम में परिवर्तन आया और दिन में ही अंधेरा छा गया। इस दिन कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हुगली, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर में बारिश हुई। इसके साथ ही 30 से 40 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं बहने लगी। गुरुवार तक राज्य के वि​भिन्न हिस्सों में आंधी व तूफान के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। इस बीच, राज्य में वज्रपात के कारण 16 लोगों की मौत हो गयी है। राज्य भर में इस दौरान ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिस कारण जिलों में बारिश शुरू हो गयी है। अगले 2 सप्ताह तक राज्य में ताप लहर की कोई संभावना मौसम विभाग ने नहीं जतायी है। यहां उल्लेखनीय है कि अप्रैल महीने के बीचों बीच ताप लहर के कारण लोगाें का जीना दुभर हो गया था। इस दौरान तापमान भी 40 डिग्री के पार कर गया था। फिलहाल गर्मी अधिक बढ़ने की संभावना नहीं जतायी गयी है।

Visited 167 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर