भांगड़ में तृणमूल और आईएसएफ समर्थकों में झड़प, 4 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : भांगड़ थाना क्षेत्र के जागुलगाछी इलाके में आईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी के राजनीतिक सभा को केंद्र कर आईएसएफ और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। इस घटना को लेकर तृणमूल के 4 कार्यकर्ता घायल हुए हैं । स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को भांगड़ के नालमुड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर हालत में सुधार नहीं होने पर उसे कोलकाता रेफर किया गया है। इस मामले को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भांगड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भांगड़ थाने की पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आईएसएफ के 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के नाम आशादुल्ला मोल्ला, माहीनुर मोल्ला, जहीरुल मोल्ला, जियारूल मोल्ला हैं । अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज कर 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक रविवार को होने वाले सभा को रद्द कर दिया गया है। सभा किसी अन्य दिन होंगे। इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस की ओर से इलाके में पिकेट बिठाई गई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

कालीघाट स्काईवॉक के लिये अभी करना होगा लंबा इंतजार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बहुप्रतीक्षित कालीघाट स्काईवॉक के निर्माण को पूरा किए जाने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ने जा रही है। दिसंबर महीने तक आगे पढ़ें »

Summer Special : धूप के कारण खोई हुई चमक को वापस ले आएगा ये स्पेशल फेस पैक

कोलकाता : गर्मियों में धूप, धूल और पसीना आपके चेहरे की रंगत को फीका कर देते हैं। ऐसे स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए आगे पढ़ें »

ऊपर