मुर्शिदाबाद: सरकारी अस्पताल में 24 घंटों में 9 नवजात बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप | Sanmarg

मुर्शिदाबाद: सरकारी अस्पताल में 24 घंटों में 9 नवजात बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल अस्पताल में पिछले 24 घंटों में नौ नवजात शिशुओं की मौत से हड़कंप मच गया। घटना को लेकर मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने एक जांच समिति का गठन किया है। वहीं, बच्चों के परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

क्षमता से ज्यादा बच्चे होते हैं भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसएनसीयू वार्ड में हुई इस घटना पर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों का दावा है कि एसएनसीयू वार्ड की क्षमता 54 बच्चों की है, लेकिन करीब 100 नवजात शिशुओं को भर्ती किया जाता है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। ज्यादातर बच्चे बेहद खराब हालत में रेफर किए गए थे इसलिए उनकी मौत हो गई। इसके अलावा अधिकारियों का कहना है कि मरने वाले ज्यादातर बच्चों का वजन कम था।

मेडिकल कॉलेज पर बढ़ जाता है दबाव

सूत्रों के जिले का जंगीपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बच्चों का अस्पताल है। इस अस्पताल में नवजात शिशुओं को इलाज के लिए भर्ती किया जाता है। जंगीपुर अस्पताल के साथ दूसरे अस्पतालों में भी बच्चों का इलाज होता है। जब इन अस्पतालों में कोई मामला हाथ से निकल जाता है तो उन नवजात शिशुओं को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। इसी का नतीजा है कि अस्पातल पर मरीज भर्ती का दबाव बढ़ गया और इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो गई।

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर