Durga Puja 2023 : ममता सरकार ने दिया बड़ा तोहफा | Sanmarg

Durga Puja 2023 : ममता सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

ममता सरकार ने पूजा कमेटियों को 70 हजार रु. का दिया अनुदान
इस बार पूजा में अधिक भीड़ उमड़ेगी, विदेशी आयेंगे अधिक
बिजली बिल में भी दो तिहाई छूट
सरकारी विज्ञापन में अतिरिक्त छूट होगी
26 अक्टूबर तक सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करना होगा
27 अक्टूबर को रेड रोड पर कार्निवल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने इस बार भी दुर्गापूजा कमेटियों के लिए बड़ी घोषणाएं की। इस बार राज्य की पूजा कमेटियों को 70 हजार रु. का अनुदान देने की सीएम ने घोषणा कर दी। पिछले साल की तुलना में सीधे 10 हजार रु. अधिक बढ़ाया गया है। इससे पहले 60 हजार रु. का अनुदान था। सबसे पहले इसकी शुरूआत 25 हजार रु. से थी। इसके साथ ही विद्युत बिल में दो तिहाई छूट दी गयी है। यह शहर और ग्रामीण सभी जगहों पर पूजा कमेटियों के लिए होगा। इसके साथ ही पूजा कमेटियों को पंडालों के आस-पास विभिन्न विभागों के कार्यों का विज्ञापन लगाने पर अलग से राशि दी जाएगी। दमकल परिसेवा भी बिना मूल्य में दी जायेगी। इस बार 27 अक्टूबर को रेड रोड पर पूजा कार्निवल किया जाएगा। सभी पूजा समितियां जो कार्निवल में भाग नहीं लेंगी वे 24, 25 और 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन कर सकेंगी। नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम लोग क्लबों को खरीद रहे हैं बल्कि उन्हें पूजा आयोजन व पूजा देखने आने वालों के सहूलियत के लिए मदद की जा रही है। उन्होंने यह भी आशंका जतायी कि हो सकता है इसके बाद कोई इस घाेषणा के खिलाफ कोर्ट में चला जाये। राज्य में 43,000 सार्वजनिक पूजा होती है।
पूजा के व्यवसाय में ना हो कोई कमी
सीएम ने कहा कि इस बार पूजा में अधिक भीड़ उमड़ सकती है। विदेश से भी अधिक मेहमान आयेंगे। उन्होंने पर्यटन विभाग को विशेष रूप से तैयारी करने के लिए कहा है। साथ ही सूचना व संस्कृति विभाग, दमकल, डीएमजी सहित अन्य विभागों को भी विशेष रूप से तैयारियां करने के लिए कहा है। उद्योग विभाग से परियोजनाओं को लेकर होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से प्रचार पर जोर देने के लिए कहा गया है। इसी तरह से उत्तर बंगाल में राज्य सरकार ने क्या क्या किया है, जनहित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कहा गया है। डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस की व्यवस्था भी रखने को सीएम ने कहा है।

Visited 345 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर