Dengue Alert : न्यू अलीपुर में डेंगू से बच्चे की मौत | Sanmarg

Dengue Alert : न्यू अलीपुर में डेंगू से बच्चे की मौत

कोलकाता : महानगर में बारिश के साथ ही लगातार फैल रहे डेंगू से मौतों का सिलसिला भी जारी है। इस बीच वार्ड नम्बर 81 अंतर्गत न्यू अलीपुर के इलाके के रहने वाले एक 13 वर्षीय किशोर की डेंगू से मौत हो गयी है। मृत बच्चे का नाम सृजन बोस है। साउथ प्वाइंट स्कूल की छठी कक्षा का विद्यार्थी सृजन न्यू अलीपुर के साहपुर कॉलोनी का निवासी था। इस संबंध में डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा कि बच्चा डेंगू से संक्रमित था। महानगर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में उसके रक्त की जांच की गयी थी, जहां उसे डेंगू पॉजिटिव पाया गया था। डेंगू की चपेट में आने के बाद ही उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। गत मंगलवार को उसकी शारीरिक स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद उसे बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। डिप्टी मेयर ने बोरो 10 में बढ़ रहे डेंगू के मामले पर भी चिंता व्यक्त की है और कहा कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं लेकिन परेशानी की बात यह है कि यह जगह रेलवे यार्ड एरिया है जहां कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मी प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। इलाके के लोग बढ़ते डेंगू के मामलों से काफी झुब्ध हैं। अतिन घोष ने कहा कि डेंगू को लेकर ड्रोन के जरिए निगरानी के साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उक्त बोरो जहां छात्र की मौत हुई वहां आज मीटिंग की जायेगी।

Visited 66 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर