रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी | Sanmarg

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

Fallback Image

कोलकाता : रेलवे के ग्रुप डी पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 1 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 5 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। घटना हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत कोयलाघाट इलाके की है। अभियुक्तों के नाम प्रताप जाना, मृणाल घटक, सायन घराई, कईस अहमद और रविउल इस्लाम हैं। सभी अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर इनमें से कईस अहमद को जेल हिरासत और बाकी चारों अभियुक्तों को 21 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को डलहौसी के कोयलाघाट स्थित रेलवे ऑफिस में एक युवक को रेलवे में नौकरी देने के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि अभियुक्त वहां पर पीड़ित युवक को नौकरी से संबंधित दस्तावेज देकर उससे 50 हजार रुपये लेने वाले थे। इस दौरान रेल पुलिस के कर्मियों की नजर जालसाजों पर पड़ी। उन्होंने रंगेहाथ पाचों अभियुक्तों को पकड़ लिया। प्राथमिक पूछताछ के दौरान उन्होंने रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद उन्हें हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।

Visited 61 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर