विपक्ष की बैठक पर भाजपा ने … | Sanmarg

विपक्ष की बैठक पर भाजपा ने …

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक पर भाजपा हमलावर हुई और इस बैठक पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने जमकर हमला बोला। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस बैठक को ‘अवरसवादी समझौता’ बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘ यह विपक्ष भारत का भविष्य नहीं बना पायेगा।’ प्रसाद ने कहा, ‘यह अवसरवादी समझौता है। क्या इस तरह के लोग देश का भविष्य बनायेंगे ? कतई नहीं।’ उन्‍होंने कहा कि दिल्ली की बाढ़ पर कांग्रेस चुप है। बंगाल की हिंसा पर कांग्रेस और माकपा चुप है, तमिलनाडु के करप्शन पर चुप है। तो क्‍या इसी अवसरवादी राजनीति पर बंगलुरु में बात होगी ? भाजपा नेता ने सवाल किया, ‘बालाकोट जैसा जवाब देना होगा तो क्या गठबंधन की बैठक बुलाई जाएगी, नीतीश जी से पूछा जाएगा, ममता जी से पूछा जाएगा ?’ एनसीपी की बगावत को लेकर भाजपा पर लग रहे आरोपों का भी रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया। उन्‍होंने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पवार साहब से कुनबा नहीं संभलता तो हम क्या करें, यह उनकी आपस की लड़ाई है।

Visited 53 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर