Bengal Weather: अगले कुछ घंटों में 7 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी | Sanmarg

Bengal Weather: अगले कुछ घंटों में 7 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

कोलकाता: गर्मी से राहत देने के लिए आज शाम बारिश की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार शाम तक दक्षिण बंगाल के 7 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुरा, झाड़ग्राम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्दवान और पश्चिमी बर्दवान में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। साथ ही इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु ब्लास्ट मामले पर बोलीं CM ममता, ‘बंगाल में छिपे थे संदिग्ध, दो घंटे में पकड़ लिया’

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम कार्यालय के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दक्षिण बंगाल में तापमान फिर से बढ़ेगा। अगले 5 दिनों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। लगभग सभी जिलों में छिटपुट बारिश होगी। वहीं दार्जिलिंग से लेकर नदिया तक उत्तर बंगाल के 8 जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में हल्की से मध्यम बारिश होगी। बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल में अगले कुछ दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

 

 

Visited 2,158 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर