Bengal News : भूत उतारने के लिए महिला के मुंह में जूता पकड़ाकर सरेआम घुमाया | Sanmarg

Bengal News : भूत उतारने के लिए महिला के मुंह में जूता पकड़ाकर सरेआम घुमाया

महिला के मुंह में जूता पकड़ाकर सड़क पर घुमाते परिजन
मुर्शिदाबाद : आज जब दुनिया चांद और मंगल ग्रह पर पहुंच गयी है, हर हाथ में मोबाइल जैसा वैज्ञानिक उपकरण आ गया है, वहीं हमारे समाज में कुछ जगहों पर अंधविश्वास या पिछड़ापन इस कदर कायम है कि इस कारण कुछ लोगों को जिल्लत और परेशानी उठानी पड़ती है। इसका एक उदाहरण शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिला में सामने आया है जहां एक महिला पर सवार भूत भगाने के लिए उसके मुंह में जूता पकड़ाकर सरेआम रास्ते पर घुमाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस आई और महिला को बचाकर अस्पताल ले गई। घटना मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में शुक्रवार दोपहर हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बहरमपुर थाने के चुआपुर सुकांत पल्ली की रहने वाली महिला कुछ दिनों से अस्वाभाविक व्यवहार कर रही थी। महिला के परिवार के लोगों ने ओझा से संपर्क किया। ओझा ने उन्हें कहा कि उसे भूत ने पकड़ा है और अगर उसके मुंह में जूता पकड़ाकर सार्वजनिक रूप से सड़क पर घुमाया जाये तो वह ठीक हो जाएगी। ओझा के कहने पर परिवार के सदस्यों ने महिला के मुंह में जूता रखकर बहरमपुर की सड़कों पर घुमाया। आरोप है कि इस बात की जानकारी होने पर जब मीडिया प्रतिनिधि वहां पहुंचे तो महिला के परिजनों ने उन पर हमला कर दिया। महिला के एक परिजन ने बताया कि कई डॉक्टरों को दिखाने से कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उसे ओझा के पास ले जाया गया। बहरमपुर थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना अंधविश्वास के कारण हुई है। महिला को इलाज के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

Visited 182 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर