Arjun Singh will join BJP : आज अर्जुन सिंह भाजपा में करेंगे ‘घर वापसी’ | Sanmarg

Arjun Singh will join BJP : आज अर्जुन सिंह भाजपा में करेंगे ‘घर वापसी’

कोलकाता : तृणमूल के असंतुष्ट नेता अर्जुन सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह बैरकपुर लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा में लौट जाएंगे। सिंह ने यह भी दावा किया कि तृणमूल के एक शीर्ष नेता भी उनके साथ भाजपा में शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो टीएमसी सांसद दिव्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इधर, गुरुवार की रात की फ्लाइट से ही अर्जुन सिंह दिल्ली चले गये। आज यानी शुक्रवार को वह दिल्ली में भाजपा में घर वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘बैरकपुर मेरे लिये सब कुछ है, लेकिन उम्मीदवारी की घाेषणा पार्टी करेगी।’ यहां उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले, सिंह ने टीएमसी उम्मीदवार पार्थ भौमिक के खिलाफ चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा था कि वह बैरकपुर के मतदाताओं की सामूहिक इच्छाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जिन्होंने उन्हें 2019 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा भेजा था। उन्होंने कहा, ‘जब मैं 2022 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ, तो मुझसे वादा किया गया था कि मुझे बैरकपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार के रूप में फिर से नामांकित किया जाएगा। पार्टी ने अपना वादा नहीं निभाया।’
क्या नैहाटी में शाहजहां ने ली है जमीन ? अ​र्जुन के बयान पर बवाल
संदेशखाली के सरबेड़िया के अंकुजपाड़ा में कई बीघा जमीन और ना जाने कितनी भेड़ी पर शेख शाहजहां ने अपने ​लिये महल जैसा घर बनाया है। हालांकि शाहजहां का साम्राज्य केवल संदेशखाली तक ही सीमित नहीं है। अर्जुन सिंह ने दावा किया कि नैहाटी में भी शेख शाहजहां का ‘साम्राज्य’ है। अर्जुन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नैहाटी में शाहजहां की विशाल संपत्ति के मालिक के साथ वहां के स्थानीय विधायक पार्थ भौमिक का हाथ हो सकता है। अर्जुन सिंह के इस बयान से बवाल मच गया है। अर्जुन सिंह ने दावा किया कि इस मामले में उचित जांच की जानी चाहिये। गुरुवार को जगदल के मजदूर भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह ने भाजपा में शामिल होने की बात कहने के साथ ही पार्थ भौमिक पर कई गंभीर आरोप लगाये। संदेशखाली के आतंक शेख शाहजहां का मामला भी सामने आया। अर्जुन सिंह ने दावा किया, ‘नैहाटी में संदेशखाली के बादशाह शेख शाहजहां ने कई बीघा जमीन खरीदी है। पार्थ भौमिक संदेशखाली में शेख शाहजहां, उत्तम सरदार व शिबू हाजरा को बचाने गये थे। शाहजहां की संपत्ति से विधायक का कोई लेना-देना है या नहीं, इसकी जांच करनी होगी।’ अर्जुन सिंह ने कहा, ‘मैं नैहाटी से प्रचार की शुरुआत करूंगा। मैं नैहाटी की प्रसिद्ध बड़ो मां से पूछूंगा कि शेख शाहजहां ने कितनी बिल्डिंगें और संपत्तियां किसी के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए खरीदी हैं। संदेशखाली में टीएमसी का विधायक है। इसके बावजूद किसी विशेष विधायक को वहां तनाव के समय क्यों भेजा गया ? ऐसा इसलिये किया गया क्योंकि उसका शेख से करीबी संबंध है और ईडी रेड के बाद उनसे और शेख से संबंधित दस्तावेजों को छुपाना जरूरी था।’ सिंह ने दावा किया, ‘केवल शेख ही नहीं ब​ल्कि उसके सहयोगी शिबू प्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार ने भी नैहाटी में कई बीघा जमीन व अन्य संपत्तियां खरीदी हैं।’ ज्योतिप्रिय मल्लिक की अनुपस्थिति में भौमिक को अर्जुन सिंह ने ‘नैहाटी का राजा’ बताते हुए कहा, ‘उस इलाके में भौमिक की जानकारी के बगैर कुछ नहीं होता है। संदेशखाली के विलेन को बढ़ावा देने में उसकी संभावित भूमिका की उचित जांच होनी चाहिये।’

 

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर