संसद में अभिषेक कड़े तेवर में दिखे, हुआ हंगामा | Sanmarg

संसद में अभिषेक कड़े तेवर में दिखे, हुआ हंगामा

नयी दिल्ली : संसद के बजट सत्र में घमासान जारी है। तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को संसद में पूरे तेवर में थे। उन्होंने बंगाल के साथ भेदभाव से लेकर कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने दलितों के खिलाफ अपराध के आंकड़े गिनाये। साथ ही कांवड़ यात्रा रूट पर दुकान मालिकों के नेमप्लेट वाले आदेश को लेकर भी सवाल उठाए। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि थोड़ा सब्र रखिये और कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम खराब होने वाला है। बजट पर चर्चा के दौरान अभिषेक बनर्जी के संबोधन के दौरान कई बार स्पीकर ने उन्हें नसीहत भी दी। सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी उन्हें जवाब दिया। अभिषेक ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि बिल किसानों,किसान संगठन या विपक्षी दलों की सलाह लिए बिना ही पास कर दिए। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में बिलों पर साढ़े पांच घंटे की चर्चा हुई। अभिषेक ने फिर कहा कि इस पर कोई डिस्कशन नहीं हुआ। तब बिरला ने कहा कि स्पीकर जब बोलता है तो सही बोलता है। आप खुद को सही कर लीजिए। इस पर अभिषेक ने कहा कि जब मैं बोलता हूं तो गलत नहीं बोलता। अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन महंगाई बढ़ी हुई है। सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया।

Visited 112 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर