गाजा का मंजर देख कांप जाएगी आपकी रूह | Sanmarg

गाजा का मंजर देख कांप जाएगी आपकी रूह

नई दिल्ली : फिलिस्तीन जिंदगी में 7 अक्टूबर 2023 की तारीख कभी नहीं भूलेगा। हमास के आतंकियों ने अचानक इजरालय पर 5,000 रॉकेटों से धावा बोल दिया। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद तक को भनक नहीं लगी कि हमास इतना बड़ा हमला करने वाला है। हमले के लिए यह देश तैयार नहीं था। हमास के लड़ाके मोटर पैराग्लाइडर से इजरायल में दाखिल हो गए थे। पवित्र अल अक्सा तक में हमास के लड़ाके बंदूक लेकर पहुंच गए थे। हमास ने कहा कि वे ऑपरेशन अल-अक्सा लॉन्च कर रहे हैं। इजरायल के करीब 1,500 लोग मारे जा चुके हैं। इतने मजबूत देश ने बदला लेने की ठानी तो कुछ ही घंटों में गाजा पट्टी तबाह हो गया। अब हमास के खिलाफ इजरायल जमीनी लड़ाई पर उतर आया है। इजरायल ने कहा है कि 6 घंटों के भीतर गाजा के निवासी, शहर छोड़कर फिलिस्तीन के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं क्योंकि शहर में तबाही आने वाली है।
इजरालय के एक्शन पर टेंशन में संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि इजरायल का उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख लोगों को 6 घंटे के भीतर वहां से चले जाने की चेतावनी देना बेहद खतरनाक है। यह कतई संभव नहीं है। युद्ध के भी कुछ नियम होते हैं। गाजा में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को बृहस्पतिवार को इजरायली सेना में उनके संपर्क अधिकारियों ने सूचना दी कि उत्तरी गाजा की तकरीबन 11 लाख आबादी को अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिणी हिस्से में चले जाना चाहिए। यह आदेश संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मियों और उन लोगों पर भी लागू होता है, जिन्होंने स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और क्लीनिक समेत संयुक्त राष्ट्र केंद्रों में शरण ली हुई है।
‘बिना पानी और भोजन के मर जाएंगे लोग’
एंटोनियो गुतारेस ने यह भी कहा कि घनी आबादी वाले युद्ध क्षेत्र में 10 लाख से अधिक लोगों का ऐसे स्थान पर जाना जहां न भोजन है, न पानी और न ही रहने की जगह और जहां पूर्ण नाकाबंदी है, अत्यधिक खतरनाक और कुछ मामलों में तो बिल्कुल भी संभव नहीं है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर सुरक्षा परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाने से पहले ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि हवाई हमलों के कुछ दिन बाद इजरायली रक्षा बलों ने गाजा और उसके आसपास के इलाकों में फलस्तीनियों को दक्षिणी क्षेत्र में जाने का आदेश दिया है।
अस्पताल में भरे मरीज, मुर्दाघरों में नहीं है जगह
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि दक्षिणी गाजा में अस्पताल पहले ही भरे हुए हैं और वे उत्तरी गाजा के हजारों नए मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली चरमराने की कगार पर है और मुर्दाघर भी भरे पड़े हैं।
काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की हुई हत्या
संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि 11 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी पर रहते हुए हत्या कर दी गई है और पिछले कुछ दिन में स्वास्थ्य केंद्रों पर 34 हमले किए गए हैं। गाजा की स्थिति को खतरनाक बताते हुए गुतारेस ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जल संकट है और बिजली गुल है। दाने-दाने को मोहताज हुए गजा के लोगसंयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा, ‘युद्ध के भी अपने नियम होते हैं। संयुक्त राष्ट्र को गाजा में हर किसी को ईंधन, भोजन और पानी मुहैया कराने के लिए मानवीय सहायता पहुंचने की तत्काल आवश्यकता है।’
हमास-इजरायल के बीच छिड़ी जंग में कितने लोगों की हुई मौत?
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि बीते शनिवार को इजरायल पर हमास के वीभत्स आतंकी हमलों में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों अन्य घायल हो गए। इसके बाद गाजा में भीषण बमबारी में 1,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों अन्य घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने उत्तरी गाजा को खाली करने के इजरायल के आदेश पर कहा कि संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि यह असंभव है कि ऐसा अभियान बिना मानवीय त्रासदी के पूरा हो जाए।

 

Visited 123 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर