Bomb Threat: बेंगलुरु में 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी | Sanmarg

Bomb Threat: बेंगलुरु में 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

बेंगलुरु: शहर के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों में कम से कम 15 स्कूलों के परिसरों में प्रशासनिक कर्मचारियों को मेल मिला। दरअसल, मेल में कहा गया था कि उनके संस्थान में विस्फोटक लगाए गए हैं और वह कभी भी ट्रिगर हो सकते हैं।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

स्कूलों को जैसे ही मेल मिला तो उन्होंने पहले पुलिस को जानकारी दी। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि कई टीमें स्कूल परिसर की जांच कर रही थीं और उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल तो यह एक फर्जी मैसेज जैसा ही लग रहा है। हम जल्द ही जांच कर आगे की जानकारी देंगे। हालांकि, हम अभिभावकों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल भी शरारती तत्वों ने शहर के कई स्कूलों को इसी तरह के ईमेल भेजे थे।

जानकारी मिलते ही बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया

बता दें कि जब मामले का पता चला तो स्कूलों ने छात्रों को पास के खेल के मैदानों या अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया, कुछ स्कूलों ने माता-पिता/अभिभावकों को अपने बच्चों को लेने के लिए कहा। बता दें यह पहली बार नहीं है जब किसी स्कूल को बम धमाके की धमकी दी गई है।

Visited 97 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर