शिमला मस्जिद विवाद: प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा बैरिकेट तो पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज… | Sanmarg शिमला मस्जिद विवाद: प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा बैरिकेट तो पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज...

शिमला मस्जिद विवाद: प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा बैरिकेट तो पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज…

शिमला: शिमला के संजौली इलाके में एक मस्जिद में कथित अवैध निर्माण को हटाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधक तोड़ दिए, जिससे बुधवार को पुलिस को लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का सहारा लेना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने ‘‘जय श्री राम’’ और ‘‘हिंदू एकता जिंदाबाद’’ के नारे लगाते हुए सब्जी मंडी ढल्ली में जुटकर संजौली की ओर मार्च किया। उन्होंने ढल्ली सुरंग के पास लगाए गए अवरोधक तोड़ दिए और मस्जिद के पास एक और अवरोधक को नुकसान पहुंचाया। इस घटना के बाद पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। संजौली और आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, और शिमला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है, जिसमें पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने और हथियार रखने पर रोक है। कुछ हिंदू संगठनों ने संजौली बंद का आह्वान करते हुए अवैध विवादित ढांचे को हटाने और बाहरी लोगों के पंजीकरण की मांग की है।

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर