नालंदा में 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरे शिवम को निकाला गया जिंदा | Sanmarg

नालंदा में 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरे शिवम को निकाला गया जिंदा

नालंदा : बिहार के नालंदा में 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरे तीन साल के मासूम को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। लगभग 8 घंटों के रेस्क्यू के बाद टीम को सफलता मिली। बाहर निकलते ही मेडिकल टीम ने बच्चे का चेकअप किया और उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। बच्चा डोमन मांझी का पुत्र शिवम कुमार है। बताया जा रहा है कि बच्चे की मां खेत में मिर्च तोड़ने गई थी, इस कारण वह भी पीछे पीछे चला गया। वह बोरवेल के गड्ढे के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह उसमें गिर गया था। बच्चे के बाहर निकलने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ माता पिता ने राहत की सांस ली। हालांकि अभी बच्चे को सदर अस्पताल में एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा करीब 8 घंटे तक कीचड़ में फंसा हुआ था। इस कारण उसका प्राथमिक उपचार बहुत ही जरूरी है। बालक स्वस्थ है, बावजूद इसके कुछ घंटे तक चिकित्सक की देखरेख में रखा जा रहा है।

सुबह में बोरवेल में गिर गया था बच्चा
रविवार की सुबह 9 बजे डोमन मांझी का तीन वर्षीय पुत्र शिवम अपनी मां के साथ खेत जा रहा था। इसी दौरान वह बोरवेल में गिर गया था। बोरवेल में गिरता हुआ बच्चे को मां ने देख ली, जिसके बाद उसने चीख-पुकार मचाई। तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ। जिला प्रशासन द्वारा फौरन जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। वहीं ऑक्सीजन के माध्यम से बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति और सीसीटीवी से उस पर नजर बनाई जा रही थी। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम मौके पर पहुंच कर अपनी सूझबूझ से बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया।

 

 

Visited 111 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर