इजराइल-हमास युद्ध पर पीएम मोदी का दुनिया को संदेश, कहा- जो घट रहा है वो सही नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली में हो रहे पी-20 सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने संबोधित करते हुए आतंकवाद पर टिप्पणी की। पीएम मोदी ने इजराइल-हमास युद्ध को लेकर भी संदेश दिया। आतंकवाद से पीड़ित भारत को लेकर पीएम ने कहा कि करीब 20 साल पहले आतंकवादियों ने हमारी संसद को निशाना बनाया था। उस समय संसद का सत्र चल रहा था और आतंकवादियों की मंशा सांसदों को बंधी और उनको खत्म करने की थी। दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती है। आतंकवाद जहां भी होता, किसी भी कारण, किसी भी रूप में होता वह मानवता के विरुद्ध होता है। ऐसे में आतंकवाद को लेकर हम सभी को सख्ती बरतनी होगी।

इजराइल-हमास युद्ध पर बोले पीएम मोदी

इजराइल में हमास आतंकियों द्वारा किए गए बर्बर हमले के बाद युद्ध की स्थिति में पीएम ने दोनों देशों को लेकर महत्वपूर्ण बात कही। पीएम ने कहा कि दुनिया में जो घट रहा है वो सही नहीं है। आज दुनिया संकटों से जूझ रही है। संघर्ष किसी के भी हित में नहीं है। मानवता का समाधान बंटी हुई दुनिया नहीं दे सकती है। ये सबके विकास और कल्याण का समय है। हमें विश्व को वन अर्थ वन फैमली के रूप में देखना होगा। इसी भाव से भारत ने अफ्रीकी देशों को जी-20 में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था। भारत क्रॉस बार्डर आंतकवाद का सामना कर रहा है। संसद सत्र चल रहा था तभी आतंकी हमला किया गया था। 20 साल पहले हमारी संसद पर हमला हुआ था। अब तक आतंक की परिभाषा को लेकर आम सहमति नहीं बन पाना बहुत दुखद है। दुनिया की इस कमजोरी का फायदा ये लोग उठा रहे हैं। आंतक के खिलाफ एक साथ खड़े हों।

आतंकवाद की परिभाषा पर कोई सहमति नहीं

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आतंकवाद की परिभाषा को लेकर आम सहमति ना बन पाना बहुत दुखद है। आज भी UN भी इसका इंतजार कर रहा है. दुनिया के इसी रवैया का फायदा मानवता के दुश्मन उठा रहे हैं। दुनियाभर के प्रतिनिधियों को सोचना होगा कि आतंकवाद के खिलाफ हम कैसे काम कर सकते हैं।बता दें कि इजराइल-हमास के युद्ध का आज सातंवा दिन है। हमास द्वारा इजराइल पर बीते शनिवार को किए गए हमलों में करीब 900 से ज्यादा इजराइल के लोगों की मौत हो गई। आतंकवादियों ने एक साथ करीब 5000 रॉकेट इजराइल पर दागे थे। जवाबी कार्रवाई इजराइल ने गाजा पर जबरदस्त बमबारी की। इजराइली सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि करीब 1500 हमास आतंकियों की इजराइली सेना ने मार गिराया है। वहीं गाजा पर इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है। इसके अलवा थाईलैंड, अमेरिका, फ्रांस और चीन के कई लोग भी युद्ध में मारे गए हैं।

Visited 51 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Loksabha Elections 2024 : आज पांचवें चरण का मतदान, राज्य के 7 लोस सीटों पर होगी वोटिंग

कोलकाता : 18वें लोकसभा के लिए पांचवें चरण का चुनाव राज्य के सात लोकसभा क्षेत्र बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में आज आगे पढ़ें »

ऊपर