पावभाजी की रेहड़ी लगाने वाला लड़ रहा है इस सीट से चुनाव | Sanmarg

पावभाजी की रेहड़ी लगाने वाला लड़ रहा है इस सीट से चुनाव

गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग की तैयारी चल रही है। ऐसे में गुरुग्राम लोकसभा सीट से एक खास व्यक्ति भी इस बार चुनाव लड़ रहा है। मशहूर पावभाजी बेचने वाला शख्स चुनावी मैदान में है। इन्होंने 3 बार लोकसभा और 2 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है। ऐसे में उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा। इस शख्स के पास हाथों का हुनर है। इनकी पावभाजी के लोग दीवानें हैं। इन्होंने गुड़गांव लोकसभा सीट से 12 लाख वोटों से जीतने का दावा ठोंका है। इनका नाम कुशेश्वर भगत है, जो गुरुग्राम के सिविल लाइन में पावभाजी की रेहड़ी लगाते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 महीने में कमाए 3.4 करोड़ रुपए, फेक व्यूज के लफड़े में फंसा युवक

इलाके में पावभाजी विक्रेता हैं कुशेश्वर

लोकसभा 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में गुड़गांव लोकसभा की बात की जाए तो इस बार 26 प्रत्याशियों ने यहां से नामांकन दाखिल किया है। इनमें कुशेश्वर भगत भी शामिल हैं, जो 3 बार लोकसभा, 2 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। कुशेश्वर भगत अपने हाथ की बनाई हुई पावभाजी को लेकर इलाके में मशहूर हैं। वह कई साल से गुरुग्राम के सेक्टर 15 में पावभाजी की रेहड़ी लगा रहे हैं। उनकी पावभाजी के लोग दीवाने हैं। गुड़गांव लोकसभा से इस बार कुशेश्वर ने हुंकार भरी है। उन्होंने दावा किया है कि वह इस बार 12 लाख वोटों से जीतकर जनता की सेवा करेंगे। उनका कहना है कि गुरुग्राम की जनता अब बदलाव चाहती है।

चुनाव लड़ने के कारणों का किया खुलासा

कुशेश्वर ने कहा कि गुड़गांव लोकसभा में 9 विधानसभाएं हैं> 9 विधानसभाओं में 900 समस्याएं है, लेकिन उनका हाल करने वाला कोई नहीं है. बीस साल से राज कर रहे नेताओं का मोह जनता के अंदर से खत्म हो गया है. अब जनता कहीं न कहीं बदलाव चाहती है

Visited 55 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर