Loksabha Election 2024: शाम 5 बजे तक बंगाल में 77 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, जानें अन्य राज्यों का हाल | Sanmarg

Loksabha Election 2024: शाम 5 बजे तक बंगाल में 77 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, जानें अन्य राज्यों का हाल

नई दिल्ली: आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चली। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक लगभग 60 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोट डाले गए। मतदान के तहत आज शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को पश्चिम बंगाल का कूचबिहार इलाका हिंसा का केंद्र बनकर उभरा। दोपहर बाद वहां से झड़प की खबर आई, जो कि दिनाहाटा के ग्यारगरी इलाके में हुआ। इस बीच, BJP के कैंप ऑफिस पर तोड़फोड़ की गई और पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटा गया। आरोप है कि यह सारा बखेड़ा राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी की ओर से खड़ा किया गया। बीजेपी ने इसके खिलाफ कड़ा विरोध किया है। जबकि दूसरी ओर TMC ने भी बीजेपी पर उनके कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है।

देशभर में कितना मतदान हुआ?

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे तक देशभर में औसत 60 फीसदी मतदान हुआ है।

पश्चिम बंगाल में 5 बजे तक कितना मतदान?

पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 77.57 फीसदी मतदान हुआ है।

कूचबिहार: 77.73%
अलीपुरद्वार: 75.54%
जलपाईगुरी: 79.33%

ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: ढाई फीट के अजीम, 3 फीट की बेगम बुशरा संग डाला वोट

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर-  67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

पहले चरण में 16 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं। इस बार 7 चरणों में चुनाव हो रहा है। आगे दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत सात मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत एक जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजों का ऐलान चार जून, 2024 को किया जाएगा।

 


 

Visited 42 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर