CM केजरीवाल को कोर्ट से बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अरविंद केजरीवाल को 15 हजार रुपये के जमानती बॉन्ड और एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। शनिवार को अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था और वह पेश हुए। अरविंद केजरीवाल के लिए दो वकीलों ने पक्ष रखा। अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब तक 8 समन जारी कर चुका है। हालांकि अरविंद केजरीवाल एक बार भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में सीएम केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज करवाईं हैं। इसी मामले में उनकी पेशी थी। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज पेशी हुई। ED की याचिका पर कोर्ट ने उन्हें 7 मार्च को समन जारी किया था।
कानून का उल्लंघन करते हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, “बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आज अरविंद केजरीवाल को जमानत लेनी पड़ी। ये नौबत ही नहीं आनी चाहिए थी। ये नौबत इसलिए आई क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा दिए गए 8 समनों की अवहेलना की। जब-जब अरविंद केजरीवाल समन का निरादर करते हैं तो वे कानून का उल्लंघन करते हैं।” कोर्ट में 15 मार्च को स्पेशल जज (सीबीआई) राकेश सयाल की सिंगल बेंच में ईडी की तरफ से एसीजी एसवी राजू पेश हुए। वहीं सीएम केजरीवाल के वकील सीनियर एडवोकेट रमेश गुप्ता और एडवोकेट राजीव मोहन पेश हुए। केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि उन्होंने ईडी के हर समन का जवाब दिया है। मुख्यमंत्री के रूप में उनकी जिम्मेदारी की वजह से वो ईडी के सामने पेश नहीं हो सके हैं। सीएम केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि ईडी ने कोर्ट में शिकायत करने से पहले केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस भी नहीं दिया।
वर्चुअली हुए थे पेश
अरविंद केजरीवाल 5वें समन के बाद पूछताछ के लिए नहीं आए थे, तब ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बजट सेशन के कारण 14 फरवरी को कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए थे। फिर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय की थी। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ED ने दिल्ली शराब घोटाला केस में कविता के आवास पर छापेमारी की थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Visited 40 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Liquid Nitrogen Paan : 12 साल की लड़की ने खाया ‘नाइट्रोजन पान’ और पेट के अंदर हो गया छेद

नई दिल्ली : 12 साल की बच्ची के लिए लिक्विड नाइट्रोजन पान खाने का मजेदार अनुभव उस वक्त एक भयानक सपने में बदल गया, जब आगे पढ़ें »

ऊपर