Loksabha Elections 2024 : इलेक्टोरल बॉन्ड डोनरों में कोलकाता तीसरे नम्बर पर

कोलकाता : सिटी ऑफ ज्वाॅय कोलकाता को सिटी ऑफ इलेक्टोरल बॉड कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 50 शीर्ष चुनावी बॉन्ड दाताओं में से एक तिहाई लोग यहीं रहते हैं। चुनाव आयोग द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा जारी करने के बाद से आम जनता खलबली मची हुई है। लोग काफी रोचकता से इस मुद्दे पर नजर रखे हुए हैं। चुनाव आयोग ने अपने वेबसाइट पर 763 पेजों की दो लिस्ट अपलोड की हैं। इनमें सभी राजनीतिक पार्टियों और उन्हें चंदा देने वाली कंपनियों का खुलासा किया गया है। इसके बाद से ही यह समाचार देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ट्रेंड कर रहा है।

1. केंवेंटर ग्रुप अंतर्गत कंपनियों ने चुनावी बाॅन्ड के माध्यम से लगभग 617 करोड़ रुपये का दान दिया : इनमें केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड ने करीब 195 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे। इस फर्म ने भी समूह के स्वामित्व वाली अन्य कंपनियों मदनलाल लिमिटेड और एमकेजे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के नाम पर दान दिया है। मदनलाल लिमिटेड ने करीब 185.5 करोड़ रुपये का दान दिया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एमकेजे एंटरप्राइजेज ने करीब 192.4 करोड़ रुपये और ससमल इंफ्रास्ट्रक्चर ने करीब 44 करोड़ रुपये का दान दिया है।

2. आरपी-संजीव गोयनका समूह ने खरीदें करीब रु. 377 करोड़ के बाॅन्ड

आरपी-संजीव गोयनका समूह की बिजली कंपनी हल्दिया एनर्जी लिमिटेड ने दूसरे नम्बर पर 377 करोड़ के बॉन्ड खरीदे। कंपनी पश्चिम बंगाल के हल्दिया में 300 मेगावाट के दो कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट संचालित करती है।

3. आदित्य बिड़ला समूह की एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दिया करीब 224 करोड़ का दान

शहर की नामी कंपनी और दानकर्ता आदित्य बिड़ला समूह की एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड है, जिसने रु. 224 करोड़ का दान दिया। आदित्य बिड़ला समूह ने बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड सहित अपनी कई अन्य कंपनियों के नाम पर अधिक बांड खरीद की है।

4. रुंगटा संस पी लिमिटेड ने करीब 100 करोड़ का बाॅन्ड खरीदा

यह बाॅन्ड 100 बार में खरीदा गया है। रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड 4 मार्च 1943 को निगमित एक निजी कंपनी है।कंपनी रजिस्ट्रार, कोलकाता में पंजीकृत है। यह कंपनी पशु चिकित्सा, दर्द निवारक, ज्वरनाशक, जीवाणुरोधी, सीएनएस पर काम करने वाली दवाएं, एंटीप्रोटोजोअल, लौह तैयारी आदि के क्षेत्र में काम करती है।

5. आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड करीब 92.30 करोड़ का बाॅन्ड खरीदा है

8 अक्टूबर 21 से 8 जनवरी 24 के भीतर 95 बार में इन्हें खरीदा गया है। लगभग चार दशकों से, आईएफबी एग्रो पूर्वी भारत में मछली पालन पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण और समर्थन में लगा हुआ है। आईएफबी फ्रेश कैच बैनर के तहत आईएफबी एग्रो देश भर के शहरी उपभोक्ताओं को रेडी टू कुक और रेडी टू फ्राई श्रेणियों में विभिन्न प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले समुद्री भोजन प्रदान करता है। खुदरा और आतिथ्य उद्योग में जमे हुए समुद्री भोजन का एक अग्रणी ब्रांड भी हैं, जो पूरे भारत में प्रतिष्ठित होटलों, रेस्तरां और कैटरर्स के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक है।

2024 जनवरी तक कोलकाता से सबसे अधिक संख्या में बाॅन्ड खरीदे गये

वहीं, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी 2024 तक सबसे ज्यादा चुनावी बॉन्ड खरीदे गए। इनमें कोलकाता से 7,834 की संख्या में बॉन्ड खरीदे गये थे। इनकी कीमत 3,333.8 करोड़ रुपये थी। लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई है जहां 5,426 बॉन्ड खरीदे गए। हालांकि, इनकी कीमत रु. 4,000 करोड़ थी। हैदराबाद में 4,812 तीसरी सबसे अधिक संख्या में बांड खरीदे गए। एक विश्लेषण से यह भी पता चलता है कि कोलकाता के बाद शीर्ष 50 की सूची में सबसे ज्यादा दानकर्ता हैदराबाद से आते हैं। यहां टॉपर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है, जिसने रु. 966 करोड़ की बॉन्ड खरीदारी की, जो देश में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। शीर्ष 50 दानदाताओं की सूची में सिर्फ 8 मुंबई स्थित कंपनियां शामिल हैं।

 

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भारतीय महिला टीम ने टी20 में रचा इतिहास, 5-0 से धो डाला

सिलहट : रिचा घोष की नाबाद 28 रन की तेजतर्रार पारी के बाद राधा यादव (24 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत आगे पढ़ें »

ऊपर