अंजू ने फातिमा बन पाकिस्तान में नसरुल्ला से रचाई शादी | Sanmarg

अंजू ने फातिमा बन पाकिस्तान में नसरुल्ला से रचाई शादी

Fallback Image

नई दिल्ली : फेसबुक फ्रेंड से मिलने हिन्दुस्तान से पाकिस्तान गई अंजू ने अब वहां धर्म परिवर्तन कर अंजू से फातिमा बन गई है। उसने धर्म परिवर्तन कर अपने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। बता दें कि वीजा लेकर पाकिस्तान गई अंजू ने पहले कहा था कि वो बस अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने वहां गई और कुछ दिनों में लौट आएगी। हालांकि अब पाकिस्तान से उसके निकाह कर लेने की खबरें सामने आई है। अंजू भारत में पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। अंजू धर्म परिवर्तन करने से पहले ईसाई थी। इससे पहले एक पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Geo.tv ने दावा किया था कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि वो अपने नए घर में खुशी से रह रही है। अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि स्थानीय लोगों ने अंजू को तोहफे भेंट किए हैं और वह यहां खुश है। अपर दीर जिला के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर मुश्ताक खान के मुताबिक, अंजू ने पुलिस को बताया है कि उसने भारत में अपने पति से तलाक ले लिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि वह अपना प्यार पाने के लिए भारत से पाकिस्तान आई है और यहां खुशी से रह रही है।
पहले से शादीशुदा थी अंजू

अंजू पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी। वह अब अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है। आपको बता दें, अंजू ने सोमवार (24 जुलाई) को पाकिस्तान से अपना वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं जल्द ही भारत वापस लौटूंगी।
वीजा लेकर पाकिस्तान गई अंजू
अंजू ने वीडियो में कहा कि मैं वैध वीजा लेकर पाकिस्तान आई हूं। यहां मैं सुरक्षित हूं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं कुछ ही दिन में वापस लौट आऊंगी। मेरी मीडिया से अपील है कि मेरे बच्चे और परिवार को परेशान न किया जाए। अंजू लीगल वीजा लेकर पाकिस्तान गई है। उसके वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी। ये जानकारी अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने भी सोमवार को दी। नसरुल्ला ने इसके साथ ही अंजू से प्रेम संबंध होने की दावों को भी खारिज कर दिया।

 

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर