एक कॉकरोच ने तबाह कर दी महिला की जिंदगी छोड़नी पड़ी नौकरी और … | Sanmarg

एक कॉकरोच ने तबाह कर दी महिला की जिंदगी छोड़नी पड़ी नौकरी और …

नई दिल्ली : क्या आपने कभी सोचा है कि एक छोटा सा दिखने वाला कॉकरोच क्या कर सकता है? कई लोग होते हैं, जिन्हें कीड़ों से एलर्जी होती है। कॉकरोच की बात करें तो घिनौने से दिखने वाले ये कीड़े लगभग हर घर में मौजूद होते हैं। लेकिन हाल में एक महिला कॉकरोच से इतनी परेशान हो गई कि उसकी जिंदगी पे इसका गहरा असर हुआ। मामला है दक्षिणी चीन का… जहां उड़ने वाले कॉकरोच के चलते महिला ने अपनी नौकरी ही छोड़ दी। अब ये कहानी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

जानिए वजह

जियाओमिन सरनेम वाली महिला उत्तरी चीन के मंगोलिया की रहने वाली है। महिला तीन साल से गुआंगजौ में काम कर रही थी। फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाहोंगशु पर महिला की प्रोफाइल के अनुसार वो वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग में माहिर है। एक वीडियो में महिला ने खुलासा किया कि तीन साल पहले उसने दक्षिणी चीन गुआंग्डोंड प्रांत की राजधानी में ट्रांसफर होने तक कभी भी कॉकरोच नहीं देखे थे। महिला बोली कि तिलचट्टे बड़े-बड़े हैं। वो उड़ भी सकते हैं।14 जुलाई को जियाहोंगशु पर शेयर की हुई एक पोस्ट में महिला ने कीड़ों की तस्वीर भी शेयर की। महिला ने बताया कि किस तरह से वो कीड़ों से बुरी तरह से निराश हो गई थी। महिला ने बताया कि कमरा साफ करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। क्रैक्स को सील करने से भी कुछ नहीं हुआ। मैंने जो कुछ भी किया, किसी का भी फायदा नहीं हुआ।

महिला को कॉकरोच से फोबिया

महिला ने कहा कि अब मैं सिर्फ कॉकरोज शब्द टाइप करने में भी घबरा रही हूं। मैं इमोजी देखने में भी डर रही हूं। महिला को कॉकरोच से फोबिया हो गया है। महिला ने कहा कि मैं काफी असहाय महसूस कर रही थी। मैं फूट फूटकर रोती भी हूं। मैं किसी भी कठिनाई से उबर सकती हूं लेकिन इस डर को कभी भी कम नहीं किया जा सकता। जब महिला थक-हार गई तो उसने नौकरी से इस्तीफा देने का सोचना पड़ा। महिला को कॉकरोचों ने प्रताड़ित किया। महिला ने कहा कि अभी मैं सिर्फ फ्लाइट की टिकट खरीदना चाहती हूं और बस बाहर जाना चाहती हूं। महिला की ये कहानी अब ऑनलाइन फैल चुकी है। महिला ने कहा कि मैंने सुना है कि अगर घर में एक भी कॉकरोच है तो इसका मतलब अनगिनत होंगे।

Visited 150 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर