Republic Day Parade : इस बार खास होगी गणतंत्र दिवस परेड, पहली बार महिला अग्निवीर सैनिक होंगी | Sanmarg

Republic Day Parade : इस बार खास होगी गणतंत्र दिवस परेड, पहली बार महिला अग्निवीर सैनिक होंगी

नई दिल्ली : इस बार की गणतंत्रता दिवस परेड काफी खास होने वाली है। दरअसल, इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार महिला अग्निवीर वायु सैनिक भारतीय वायु सेना दल का हिस्सा होंगी। इस बात की पुष्टि इंडियन एयर फोर्स ने भी की है। गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार आर्मी, इंडियन नेवी और एयरफोर्स की महिला अग्निवीरों का जॉइंट दस्ता होगा। इन तीनों फोर्स की महिला ऑफिसर इस दस्ता को लीड करेंगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि आर्मी, इंडियन नेवी और एयरफोर्स की महिला ऑफिसर एक साथ परेड में लीड करेगी। अब तक ट्राई सर्विस दस्ता यानी तीनों सेनाओं का जॉइंट दस्ता गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं हुआ था।

एक साथ दिखेगा तीनों सेनाओं का दस्ता

आर्मी की महिला अग्निवीर, नेवी की महिला अग्निवीर और एयरफोर्स की महिला अग्निवीर का दस्ता समानांतर (पैरलर) मार्च करेगा। हालांकि तीनों सेनाओं की परेड करने की स्टाइल में भी फर्क है, इसलिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की महिला अग्निवीर गणतंत्र दिवस परेड के लिए अपनी मार्चिंग स्किल को भी फाइन ट्यून कर रही हैं, ताकि कदम से कदम मिलाकर कर्तव्य पथ पर मार्च कर सकें।

इस बार स्वदेशी होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

यही नहीं, इस बार बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भी पूरी तरह से स्वदेशी होगी। सूत्रों की मानें तो बीटिंग रिट्रीट में जो भी धुनें बजाई जाएंगी वह स्वदेशी होंगी। इसके लिए धुनों को चयन भी कर लिया गया है और अब इस पर काम भी चल रहा है।

कई साल पुरानी धुन भी बदली

मालूम हो कि ‘अबाइड विद मी’ धुन वर्ष 1950 से अब तक हर साल 29 जनवरी तक बीटिंग रिट्रीट समारोह में बजाई जाती थी। इससे पहले 2020 में भी इसे हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन इसे लेकर काफी विवाद हो गया, इस वजह से इसे फिर से शामिल किया गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि इस बार बीटिंग रिट्रीट में हर धुन स्वदेशी होगी।

इसमें ताकत वतन की हम से है…, कदम कदम बढ़ाए जा…., ऐ-मेरे वतन के लोगों…., फौलाद का जिगर…., शंखनाद… भागीरथी…. जैसी धुनें शामिल हैं। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट सेना की बैरक में वापसी का प्रतीक है।

Visited 141 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर