इस बंगला फिल्म निर्देशक को 3 महीने के लिए किया गया बैन, बिना अनुमति की थी शूटिंग | Sanmarg

इस बंगला फिल्म निर्देशक को 3 महीने के लिए किया गया बैन, बिना अनुमति की थी शूटिंग 

कोलकाता : ‘फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया’ (एफसीटीडब्ल्यूईआई) ने शूटिंग के लिए विदेश जाने के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में युवा निर्देशक राहुल मुखर्जी पर तीन महीने के लिए फिल्म निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद फिल्म निर्माता कंपनी एसवीएफ ने मुखर्जी की जगह दूसरे निर्देशक को नियुक्त कर दिया। एफसीटीडब्ल्यूईआई के अध्यक्ष स्वरूप विश्वास ने कहा कि मुखर्जी ने न तो संघ और न ही पूर्वी भारत के निर्देशक संघ को फिल्म की शूटिंग के लिए बांग्लादेश जाने की जानकारी दी और यह नियम के खिलाफ है। प्रसेनजीत चटर्जी, अनिर्बान भट्टाचार्य और प्रियंका सरकार अभिनीत फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पड़ोसी देश में हुई थी। फिल्म का नाम अभी नहीं बताया गया है। बिस्वास ने बताया कि जब मुखर्जी की लम्बी अनुपस्थिति का पता चला और उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने शुरू में दावा किया कि वे पर्यटक के रूप में बांग्लादेश गए थे। मुखर्जी ने प्रतिबंध पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन अनुभवी फिल्म निर्माता अंजन दत्त का एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। दत्त ने इसमें कहा, ‘किसी फिल्म निर्माता को काम करने से रोकना गलत, अनैतिक और अवैध है।’

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर