नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर एक नई फिल्म का ऐलान किया है। अक्षय कुमार ने निर्देशक प्रियदर्शन के साथ मिलकर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ पर काम करने की जानकारी दी है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। अक्षय कुमार की पिछली फिल्म, ‘खेल खेल में’, 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। अब, अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल के लंबे समय के बाद एक बार फिर साथ काम करेंगे। उनकी आखिरी साझेदारी 2010 की राजनीतिक व्यंग्य फिल्म ‘खट्टा मीठा’ पर थी। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए लिखा, “साल दर साल आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल के जश्न को मैं ‘भूत बंगला’ के पहले लुक के साथ मना रहा हूं। प्रियदर्शन के साथ 14 साल बाद जुड़कर मैं बेहद उत्साहित हूं।” फिल्म ‘भूत बंगला’ का निर्माण ‘बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड’ और ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के सहयोग से किया जा रहा है।
अक्षय कुमार ने अपने 57वें जन्मदिन पर ‘भूत बंगला’ का किया ऐलान
Visited 66 times, 1 visit(s) today