बड़े पर्दे पर दिखी ‘एनिमल’ की आंधी, 6 दिनों में कमाए 300 करोड़ | Sanmarg

बड़े पर्दे पर दिखी ‘एनिमल’ की आंधी, 6 दिनों में कमाए 300 करोड़

नई दिल्ली: बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद से रणबीर, बॉबी की फिल्म ‘एनिमल’ जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा। रिलीज के छठे दिन भी फिल्म की कमाई में कोई कमी नहीं आ रही हैं, लगातार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात कर रही है। तभी तो यह फिल्म एक के बाद एक लगातार कई रिकार्ड तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं 5 दिन तक बंपर कमाई करने के बाद इस फिल्म ने छठे दिन भी धुआंधार कलेक्शन किया है। आपको बताते हैं फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन।

छठे दिन भी ‘एनिमल’ ने तोड़े कई रिकार्ड 

एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को इस फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 30.00 करोड़ रहा। यानी सिर्फ 6 दिनों में ही ‘एनिमल’ ने देशभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर 312.96 करोड़ कमा लिए हैं। ऐसे में फिल्म ने छठे दिन भी कई फिल्मों का रिकार्ड तोड़ दिया है। जिसमें शाहरुख खान की ‘जवान’ , ‘पठान’ के नाम शामिल है। जहां ‘पठान’ ने रिलीज के छठे दिन 25.5 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि ‘जवान’ ने 24 करोड़ की कमाई थी।

फिल्म में कई नामी चेहरे शामिल

बता दें, ‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियोज और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही धूम मचा रही है।

Visited 122 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर