Stock Market : सेंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, निफ्टी ने बनाया इतिहास

Fallback Image

मुंबई : शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार अपना ऑल टाइम हाई लगा रहे हैं। इस बीच एक बार फिर से सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना ऑल टाइम हाई लगा दिया है। इसके साथ ही निफ्टी भी अब एक नए स्तर पर पहुंच चुका है। निफ्टी 19700 के स्तर के पार चला गया है। इसके साथ ही आज सेंसेक्स ने 500 अंकों से ज्यादा की तेजी बाजार में दिखाई। सेंसेक्स में आज शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स ने आज फिर से अपना ऑल टाइम हाई लगाया और नया रिकॉर्ड बना दिया। सेंसेक्स ने आज 66656.21 के स्तर का हाई लगाया। यही सेंसेक्स का अब नया ऑल टाइम हाई बन गया है। इसके साथ ही सेंसेक्स ने आखिर में 529.03 अंक (0.80%) की तेजी दिखाई और 66589.93 के स्तर पर क्लोजिंग दी।

पहली बार इस स्तर को छुआ
वहीं, निफ्टी ने भी आज इतिहास बना दिया। निफ्टी ने आज पहली बार 19700 के पार क्लोजिंग दी और पहली बार इस स्तर को भी छूआ। निफ्टी का अब नया ऑल टाइम हाई 19731.85 का स्तर रहा है। इसके साथ ही आज निफ्टी 100 अंकों से भी ज्यादा तेज दिखी। निफ्टी 146.95 अंक (0.75%) की तेजी के साथ आज 19711.45 के स्तर पर बंद हुई।
कई शेयरों में तेजी देखने को मिली
आज बाजार में कई शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के टॉप गेनर्स में आज State Bank of India, Dr Reddy’s Laboratories, Wipro, Grasim Industries और HDFC Bank शामिल रहे। इसके अलावा टॉप लूजर्स में Hero MotoCorp, ONGC, Bharti Airtel, Tata Motors और JSW Steel रहे। वहीं BSE Midcap 0.3 फीसदी तेज और Smallcap इंडेक्स 1 फीसदी तेज दिखा। बाजार ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की और शुक्रवार की तेजी को जारी रखते हुए लगभग एक प्रतिशत की बढ़त हासिल की। सपाट शुरुआत के बाद दिन चढ़ने के साथ निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ गया और दिन के उच्चतम स्तर के आसपास बंद हुआ। इस दौरान बैंकिंग, वित्तीय, फार्मा और एनर्जी सेक्टर में उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही निफ्टी अब 20 हजार की तरफ कदम बढ़ा रहा है।

 

Visited 72 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर