गैस सिलेंडर book करते वक्त ध्यान रखें ये बात

Fallback Image

कोलकाता : खाना बनाने के लिए आजकल घरों में गैस का इस्तेमाल होता है। बड़े शहरों में अब गैस पाइपलाइन के जरिए एलपीजी मुहैया करवाई जा रही है। हालांकि अभी भी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल काफी बड़ी मात्रा में हो रहा है। गैस सिलेंडर पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी मुहैया करवाई जाती है, जिससे लोगों की जेब पर इसका कम असर पड़ता है। वहीं गैस सिलेंडर के लिए पहले बुकिंग भी की जाती है। ऐसे में जब भी गैस सिलेंडर की बुकिंग करें तो कुछ अहम बातों का जरूर ध्यान रखें…

Online प्रक्रिया का इस्तेमाल
आजकल गैस सिलेंडर बुक करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ऑनलाइन तरीके से गैस बुकिंग करना काफी आसान है और कुछ फायदे भी इसके लोगों को मिलते हैं। एलपीजी गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक करने से सेवाएं अधिक उपभोक्ता-अनुकूल और पारदर्शी हो जाती हैं। ऐसे में अगर लोग गैस सिलेंडर ऑनलाइन तरीके से बुक करते हैं तो उन्हें कई लाभ मिलते हैं। लोगों को इन फायदों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, ताकी ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करते वक्त लाभ उठाया जा सके। ऑफलाइन तरीके से गैस सिलेंडर बुक करने से लोग कुछ फायदों के साथ ही कैशबैक की सुविधा से भी बच जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि लोगों को ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने पर क्या-क्या लाभ मिलेंगे।
ऑनलाइन गैस बुकिंग के फायदे
– ऑनलाइन बुकिंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है।
– एलपीजी रिफिल बुक करने का सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है।
– गैस एजेंसी जाने या वितरक के साथ लगातार फॉलो-अप करने का कोई झंझट नहीं।
– गैस सिलेंडर कभी भी, कहीं भी बुक किया जा सकता है।
– आसानी से भुगतान किया जा सकता है।
– वितरण ट्रैकिंग सेवा उपलब्ध है।
– ऑनलाइन बुकिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड से या अन्य कैशबैक का फायदा भी उठाया जा सकता है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोल इंडिया ने स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया

कोलकाता : कोल इंडिया ने अपनी सभी सहायक कंपनियों में कोयला स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया है। निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगे पढ़ें »

ऊपर