… तो क्या अपने महाराजा को ‘रिटायरमेंट’ देगी Air India | Sanmarg

… तो क्या अपने महाराजा को ‘रिटायरमेंट’ देगी Air India

नई दिल्ली: एयर इंडिया को फिर से उसका गौरव दिलाने के लिए टाटा ग्रुप कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कभी इस कंपनी ने दमदार एडवरटाइजिंग और ब्रांडिंग के दम पर आसमान पर राज किया था। एयर इंडिया के लंबी मूंछ वाले महाराजा अब भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं। जेआरडी टाटा के ज़माने में बॉबी कूका ने महाराजा को चमकाया था। कूका करीब 35 साल तक एयर इंडिया से जुड़े रहे। वह कंपनी के कमर्शियल डायरेक्टर थे और उन्होंने ही महाराजा के तौर पर एयर इंडिया की ब्रांडिंग की थी। करीब सात दशक बाद एयर इंडिया की टाटा ग्रुप में वापसी हुई है और इस बार इसकी ब्रांडिंग का काम प्रसून जोशी की अगुवाई वाली कंपनी मैककैन वर्ल्डग्रुप इंडिया को दिया गया है। टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को उसका पुराना गौरव वापस दिलाने के लिए अरबों डॉलर का प्रोजेक्ट शुरू किया है।
इन्होंने बताया कि अब महाराजा…
मैककैन ने एक बयान में कहा कि उसे एयर इंडिया की एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग का काम मिला है। मैककैन वर्ल्डग्रुप एक ग्लोबल मार्केटिंग सर्विसेज कंपनी है। एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल एंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर निपुण अग्रवाल ने कहा कि हम एयर इंडिया को ग्लोबल एयरलाइन बना रहे हैं जो दिल से भारतीय है। यह ऐसा ब्रांड है जो दुनियाभर के यात्रियों के दिल के करीब है और नई एयर इंडिया ग्लोबल इंडियन की आकांक्षाओं के अनुरूप होगी। हम उम्मीद करते हैं कि मैककैन वर्ल्डग्रुप की पार्टनरशिप में एयर इंडिया भारत और दुनिया के सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद ब्रांड के रूप में उभरेगी। प्रसून जोशी मैककैन वर्ल्डवाइड इंडिया के सीईओ और सीसीओ तथा एशिया-पैसिफिक के चेयरमैन हैं।
महाराजा का क्या होगा?
विज्ञापन की दुनिया में प्रसून जोशी एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया ऐसा ब्रांड है जिससे हमें प्रेरणा मिलती है। कंपनी अब नए रास्ते पर निकली है और हम इस सफर में उसका पार्टनर बनने से उत्साहित हैं। हम इस ब्रांड को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर इस प्रोजेक्ट को देखेंगे। हम इसके नए लुक पर काम कर रहे हैं। यह पूछने पर कि क्या पहले की तरह महाराजा का इस्तेमाल किया जाएगा, जोशी ने कहा कि अभी यह प्लानिंग के स्टेज में है। अभी मैं यही कह सकता हूं कि एयर इंडिया और उसके मेहमानों के लिए आने वाला समय उत्साहजनक होगा।

Visited 163 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर