Panchayat Elections : निजी और स्कूल बसों से लेकर पूल कार तक सड़काें से गायब, कई स्कूल रहेंगे बंद | Sanmarg

Panchayat Elections : निजी और स्कूल बसों से लेकर पूल कार तक सड़काें से गायब, कई स्कूल रहेंगे बंद

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शनिवार यानी 8 तारीख को राज्य में पंचायत चुनाव है। इस कारण निजी बसों से लेकर स्कूल बस और पूल कार तक चुनाव आयोग द्वारा ले ली गयी हैं। पुलिस व प्रशासन के अलावा मोटर ह्वीकल के अधिकारी भी निजी कॉमर्शियल वाहनों को किराये पर लेने के मामले में चुनाव आयोग मदद कर रहा है। इससे बुधवार से ही सड़कों पर बसों की संख्या कम हो गयी है। बताया जा रहा है कि सोमवार तक इसी तरह बसों की कमी के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। निजी बसों के साथ स्कूल बस और पूल कार भी लेने के कारण कुछ स्कूलों ने आज व कल स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल में रोजाना लगभग 26,000 बसें चलती हैं जिनमें काफी बसें जिलों से पहले ही ले ली गयी थीं। अब कोलकाता में चलने वाली बसों को भी ले लिया जा रहा है। कोलकाता में रोजाना लगभग 4,500 बसें चलती हैं।

60% से अधिक बसें ली गयीं

वेस्ट बंगाल कॉन्ट्रैक्ट कैरेज ओनर्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव अनुराग अग्रवाल ने सन्मार्ग से कहा, ‘60% से अधिक स्कूल बसें ले ली गयी हैं जिस कारण आज से 8 तारीख तक बसें उपलब्ध नहीं होंगी। एसो​सिएशन की ओर से 1200 स्कूल बसें ली गयी हैं।’

ये स्कूल रहेंगे बंद

पंचायत चुनाव के कारणद हेरिटेज स्कूल, डीपीएस रूबी पार्क, बिड़ला हाई स्कूल, साउथ प्वाइंट हाई स्कूल की बसें ले ली गयी हैं। साउथ प्वाइंट हाई स्कूल के ट्रस्टी कृष्ण दम्मानी ने कहा कि आउटसोर्सिंग से जो बसें स्कूल में चलती हैं, उनमें से 7 बसें चुनाव के लिये ली गयी है। हालांकि स्कूल बंद नहीं रहेगा, यह अभिभावकों की जिम्मेदारी होगी कि अपने बच्चों को कैसे स्कूल में ले जाना है। वहीं द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने कहा कि 70 बसें स्कूल में चलती हैं जिनमें से अधिकतर बसें ले ली गयी हैं। इस कारण आज और कल स्कूल बंद रहेगा। डीपीएस रूबी पार्क से भी बसें ले ली गयी हैं जिस कारण आज और कल स्कूल बंद रहेगा।

पूल कार भी लिये गये

पूल कार ओनर्स वेलफेयर एसो​सिएशन के महासचिव सुदीप दत्त ने कहा कि कोलकाता व आस-पास में 3,500 पूल कार चलती है, लेकिन चुनाव के कारण 1,500 से अधिक पूल कार किराये पर ली गयी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि ये परिस्थिति सोमवार तक रहेगी। उन्होंने कहा कि पूल कार चलायी जायेंगी, लेकिन इनकी संख्या कम रहेगी।

 

 

 

Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर