
निमता थाने को मिली बड़ी सफलता
बांग्लादेश का निवासी अंडरपास व परित्यक्त इलाकों में रहता था छिपकर
निमता : बैरकपुर कमिश्नरेट ने कबाड़ीवाला बनकर लोगों को लूटने और लूट के दौरान दोनों महिलाओं की हत्या करने वाले अभियुक्त की फोटो जारी करने के साथ ही उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। आखिरकार उस शातीर अभियुक्त को निमता थाने की पुलिस ने दबाेच लिया। उसकी पहचान बांग्लादेश के खुलना जिले के पैकगाछा थाना इलाके के निवासी रबीउल गाजी (32) के रूप की गयी है। उसे निमता के श्रीनगर अंडरपास से पकड़ा गया।