इकबालपुर में गृह‍वधू की हत्या के आरोप में पति‌ गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इकबालपुर थानांतर्गत भू कैलाश रोड में एक गृहवधू की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पत‌ि को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम दीपक बाल्मीकि है। वहीं मृतका का नाम श‌िला बाल्मीकि था। पुलिस मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार यूपी के औरिया जिले के रहनेवाले शिवम कुमार ने शिकायत दर्ज करायी कि कुछ साल पहले उसकी बहन की शादी इकबालपुर के रहनेवाले दीपक बाल्मीकि से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसकी बहन को दहेज के लिए रोजाना शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। अभियुक्त उसकी बहन को मायके से कार लाने के लिए कहते थे। आरोप है कि गत 5 फरवरी को अभियुर्तों ने उसकी बहन की गला घोट कर हत्या कर दी। मामले की जांच के दौरान पुलिसने महिला के शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्राथमिक तौर पर पाया कि महिला ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस ने युवक की शिखायत पर दहेड़ प्रताड़ना और अन्य मामले में अभियुक्त दीपक बाल्मीकि को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

वॉरेन बफे के भरोसेमंद दिग्गज निवेशक चार्ली मुंगेर का निधन

नई दिल्ली: अमेरिका के बड़े निवेशक और दुनिया की जानी मानी इन्वेस्टिंग फर्म बर्कशायर हाथवे के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर का मंगलवार देर रात 99 साल की आगे पढ़ें »

सुरंग से निकले श्रमिकों को मिलेगी 1-1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, इन्होंने किया ऐलान

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों को बुधवार को श्रमिकों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें एक-एक आगे पढ़ें »

ऊपर