
खड़दह : खड़दह थाना के आगरपाड़ा नीलगंज रोड इलाके में बुधवार की शाम एक प्रेमी युगल का फंदे से झूलता शव बरामद होने को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। उनकी पहचान अंकित भारती और अंजलि कुमारी के रूप में की गई। दोंनो बिहार के सिवान जिले के रहने वाले थे। आगरपाड़ा में उन्होंने कुछ दिनों पहले ही किराये पर घर लिया था और खुद को दंपती बताया था।