
हावड़ाः ममता बनर्जी ने आज हावड़ा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, “हावड़ा में उद्योग जगत में वृद्धि की लहर आ रही है। हावड़ा के 5 हजार उद्योगों में 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। 67 हजार लोगों को रोजगार मिला है। 11 हजार 200 करोड़ रुपये और निवेश करने का प्रस्ताव है।” उद्योग कार्यान्वयन के रास्ते पर हैं, जिसके परिणामस्वरूप हावड़ा में फिर से डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस जिले में 30 हजार से ज्यादा एमएसएमई इकाइयां बनाई जा चुकी हैं। 27 क्लस्टर लॉन्च किए गए हैं। इन क्लस्टर्स में एक लाख लोग काम करते हैं। हावड़ा जिले को एमएसएमई हब के रूप में विकसित करने की पहल की गई है। गारमेंट्स और टेक्सटाइल सेक्टर पर जोर है। सरकारी सहायता से दो पार्क बनाए गए हैं। दो और पार्क बनेंगे। इससे एक लाख बच्चों को रोजगार मिलेगा।
900 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया