सीएम ममता ने कहा, हावड़ा में डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

हावड़ाः ममता बनर्जी ने आज हावड़ा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, “हावड़ा में उद्योग जगत में वृद्धि की लहर आ रही है। हावड़ा के 5 हजार उद्योगों में 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। 67 हजार लोगों को रोजगार मिला है। 11 हजार 200 करोड़ रुपये और निवेश करने का प्रस्ताव है।” उद्योग कार्यान्वयन के रास्ते पर हैं, जिसके परिणामस्वरूप हावड़ा में फिर से डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस जिले में 30 हजार से ज्यादा एमएसएमई इकाइयां बनाई जा चुकी हैं। 27 क्लस्टर लॉन्च किए गए हैं। इन क्लस्टर्स में एक लाख लोग काम करते हैं। हावड़ा जिले को एमएसएमई हब के रूप में विकसित करने की पहल की गई है। गारमेंट्स और टेक्सटाइल सेक्टर पर जोर है। सरकारी सहायता से दो पार्क बनाए गए हैं। दो और पार्क बनेंगे। इससे एक लाख बच्चों को रोजगार मिलेगा।

900 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया

गुरुवार को हुई इस बैठक से मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज 900 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. सरकार के दरवाजे पर 9 करोड़ आवेदन आए। इसमें से 7 करोड़ से अधिक का वितरण किया जा चुका है। आज 6 लाख लोगों तक सीधे सेवा पहुंचेगी। यह व्यवस्था यह सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई भी जिला सेवाओं से वंचित न रहे। वन विभाग को 300 मोटरसाइकिलें दी गई हैं। बालागढ़ को पर्यटन केंद्र बनाया गया है। सागर अस्पताल में नए कैंसर भवन का लोकार्पण किया गया है। 208 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। 2024 तक सभी घरों में पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

पत्नी का हुआ था तीन बार गर्भपात, बच्चा पाने के लिए तांत्रिक के कहने पर बच्ची की बलि चढ़ायी!

तिलजला हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष किया खुलासा नवरात्रि में बच्ची की बलि देने पर पत्नी को होगा बच्चा बच्ची का यौन शौषण कर आगे पढ़ें »

डीए आंदोलन के बीच ममता ने सरकारी कर्मचारियों का त्योहारी बोनस बढ़ाया

राज्य कैबिनेट में लिया गया फैसला कोलकाता : महंगाई भत्ते (डीए) की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का आगे पढ़ें »

ऊपर