जानबूझ कर केन्द्र ने सेंट्रल फोर्स भेजने में देर की : अधीर | Sanmarg

जानबूझ कर केन्द्र ने सेंट्रल फोर्स भेजने में देर की : अधीर

तृणमूल और भाजपा में समझौते का लगाया आरोप
कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंचायत चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को वोट लूटने में मदद करने के लिए केंद्रीय बलों को राज्य में आने में देरी करने का निर्देश दिया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नई दिल्ली में भाजपा और टीएमसी के बीच एक समझौता हो गया है और “इस एहसान के बदले में” टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनावों में भगवा पार्टी के खिलाफ एकजुट विपक्ष की लड़ाई में “खेल खराब” करेंगी। अधीर ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री और नई दिल्ली में भाजपा के निर्देशों के तहत केंद्रीय बलों को बंगाल आने में देर हो गई। बंगाल में उनका टीएमसी के साथ समझौता है और यही कारण है कि केंद्रीय बलों को आने में देर हो गई। उन्होंने टीएमसी को वोट लूटने का मौका दिया, ऐसा इसलिए है क्योंकि, भविष्य में, प्रस्तावित विपक्षी मोर्चे को तोड़ने के लिए दीदी (ममता बनर्जी) एक ‘गद्दार’ (गद्दार) होंगी,” । चौधरी पुरुलिया जिले में शनिवार को हुए बम विस्फोटों में मारे गए एक पार्टी कार्यकर्ता के आवास का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। अधीर ने कहा “मैं एक प्रश्न पूछना चाहूँगा। जब पश्चिम बंगाल में उनके सहयोगी वोट लूटने का आरोप लगा रहे थे तो केंद्र में भाजपा चुप क्यों थी। मतदान के दिन केंद्रीय बल बंगाल में ज्यादा कुछ न कर सके इसके लिए निर्देश दिए गए थे। इसीलिए, मतदान के दिन दोपहर के आसपास केंद्रीय बलों को बंगाल भेजा गया। क्या आप बंगाल के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं?”

Visited 88 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर