Calcutta University Ragging : रूम में ही कराया टॉयलट, खाना भी नहीं दिया गया

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुये रैगिंग से परेशान होकर फर्स्ट ईयर के छात्र द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद से पूरे राज्य में हलचल मचा हुआ है। वहीं, अब खबर आ र‌ही है कि‌ कलकत्ता यूनिवर्सिटी हॉस्टल में भी रैगिंग की गई है। बालीगंज साइंस कॉलेज के निवासी छात्र बिस्वजीत हाजरा शनिवार को गुप्त बयान देने के लिए अलीपुर कोर्ट गया था। आरोप है कि वह काफी समय से हॉस्टल में रैगिंग का शिकार हो रहा है। उसने सत्ता पक्ष से लेकर प्रशासन तक सभी को जानकारी दी जिसका कोई लाभ नहीं हुआ। छात्र के बयान के बाद अब जादवपुर कांड में एक बार फिर पुलिस की ओर से सघन पूछताछ और जांच शुरू हो गई है। पुलिस शिकायत सुनने के बाद सक्रिय हो गई है। इसलिए उन्होंने छात्र को कोर्ट में गुप्त बयान देने के लिए बुलाया था।
छह माह में रैगिंग की मात्रा बढ़ गई
बिस्वजीत ने कहा कि उसने 2019 में कलकत्ता विश्वविद्यालय के तहत बालीगंज साइंस कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था। तब से वह यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रह रहा था। लेकिन छात्र का दावा है कि उसके साथ शुरू से ही तरह-तरह की ‘यातनाएं’ होती आ रही हैं। इस साल उसका कोर्स खत्म हो गया है। कथित तौर पर सीनियर्स ‘इंट्रो’ के नाम पर उसे पूरी रात हॉस्टल के कमरे में रखते थे, उससे शराब की बोतलें खरीदवाते थे और रात भर गोली-गलौज करते थे। दावा है कि छात्र से  उसकी यौन जरूरतों के बारे में सवाल पूछकर उसे असहज कर दिया जाता था। छात्र ने कहा कि उसने इस तरह के व्यवहार के खिलाफ कई बार विश्वविद्यालय अधिकारियों से शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि पिछले छह माह में रैगिंग की मात्रा बढ़ गई है।
पूरे कमरे को धुआं से भर दिया जाता था
बिस्वजीत ने मीडिया के सामने दावा किया कि उसके रूम में सीनियर लोग पेशाब करते थे। बम विस्फोट कर उसके कमरे को धुआं से भर दिया जाता था। निजी सामान भी बाहर फेंक दिया गया। यहां तक ​​कि, छात्र ने आगे शिकायत की कि उसका भोजन योजना के अनुसार बंद कर दिया गया था। बिस्वजीत ने कहा, उसे हाल ही में छात्रावास छोड़ने के लिए कहा गया था। कथित तौर पर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है क्योंकि वह तथाकथित पिछड़े समुदाय से हैं। हॉस्टल का सुरक्षा गार्ड खुद रजिस्ट्रार के निर्देश पर छात्र को हॉस्टल से निकालना चाहता है। उसे जान से मार डालने की धमकी भी दी गई। विश्वजीत ने बताया कि यह घटना काफी समय से चल रही है। पुलिस, प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। हाल ही में जादवपुर की घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया है। इसीलिए उसे बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में बुलाया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोल इंडिया ने स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया

कोलकाता : कोल इंडिया ने अपनी सभी सहायक कंपनियों में कोयला स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया है। निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगे पढ़ें »

ऊपर