
कोलकाता : करया थानांतर्गत सर्कस एवेन्यू पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक का नाम इस्तियार कैसर (33) है। वह खिदिरपुर के मोमीनपुर रोड का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब इस्तियार अपनी बाइक पर सर्कस एवेन्यू से गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उसे एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले में फरार घातक वाहन और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है।