डेंगू के हाॅटस्पॉट बने पुलिस स्टेशन के बाहर पड़े परित्यक्त वाहन

मेयर ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता पुलिस द्वारा जब्त किये गये वाहन डेंगू वाले मच्छरों के लिए हॉटस्पॉट बने हुए हैं। बारिश होने पर इन वाहनों में पानी जमा हो जाता है। इससे डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसे लेकर निगम की ओर से बताया गया कि कोलकाता के ज्यादातर पुलिस स्टेशनों के बाहर सैकड़ों दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़े हैं और यह वाहन कई महीनों से ऐसे ही पड़े हैं जिस कारण बारिश के दिनों में इससे डेंगू बढ़नेे की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। इसे लेकर कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पत्र लिखा। उन्होंने कहा है कि पुलिस स्टेशनों के बाहर खड़े वाहनों में बारिश के कारण डेंगू के मच्छरों के पनपने का खतरा रहता है इसलिए उन्होंने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर उसे हटाने और साफ रखने को कहा है। बता दें कि इस मुद्दे को लेकर मेयर फिरहाद हकीम ने सात महीने में दूसरी बार पत्र दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी निगम की ओर से कई बार डेंगू को लेकर पुलिस स्टेशन के बाहर खड़े वाहनाें को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये गये थे। बताया गया था कि पुलिस द्वारा जब्त किये गये वाहनों में अक्सर पानी जमा हो जाता है, जो डेंगू को बढ़ावा देता है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगर ऐसा ही चलता रहा तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है। वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर हर सप्ताह एक सर्वेक्षण कर रहा है कि शहर में मच्छर कहां पनप रहे हैं। नगर निगम की शिकायत है कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों में पानी जमा होने से डेंगू के मच्छर बढ़ रहे हैं।
निर्माणाधीन इमारतों पर भी है निगम की विशेष नजर
कोलकाता में कुल डेंगू के 157 मामले सामने आये हैं जिनमें 40 मामले केवल तीन सप्ताह में सामने आये। धीर-धीरे बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर निगम पहले से ही अलर्ट है। एक तरफ निगम डेंगू को लेकर छिड़काव करा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ निर्माणाधीन इमारतों के पास डेंगू व मलेरिया के लार्वा पनपने का खतरा बढ़ गया है। नगर निगम विभाग के सर्वे में यह बात सामने आई है कि निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारतों के पास साफ व गंदा पानी इकट्ठा होने की वजह से मच्छरों के पनपने की संभावना सबसे ज्यादा है। ऐसे जगहों को चिह्नित किया जा रहा है। प्रमोटरों को भी इसे लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

पश्चिम बंगाल के इन स्कूलों ने माध्यमिक परीक्षा में बढ़ाया हिन्दी का गौरव…

कोलकाता : बजबज साहू जैन विद्यालय हाई स्कूल के प्रभारी शिक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया असद आलम अंसारी ने 57 प्रतिशत (402) अंक हासिल कर टॉप किया आगे पढ़ें »

ऊपर