Lok Sabha Election: पहले चरण में 102 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी के साथ पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बता दें कि इस बार भी 2019 को आम चुनाव की तरह ही सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए प्रत्याशी 20 मार्च से नामांकन कर सकेंगे। इस चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में देश के कुल 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगें। इनमें आठ सीटें उत्तर प्रदेश की भी शामिल हैं।

जबकि तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। हालांकि बिहार में नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च तक चलेगी। वहीं प्रत्याशी 30 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। वहीं बिहार में नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल होगी। पहले चरण में देश के कुल 10 राज्यों में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

पहले चरण में इन राज्यों में डाले जाएंगे वोट

सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर की एक-एक लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी। वहीं मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, की 2-2 सीटों के लिए मतदान होगा। इनके अलवा मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की चार, राजस्थान की 12, तमिलनाडु की 39, उत्तराखंड की 5, उत्तर प्रदेश की 8 और पश्चिम बंगाल की कुल तीन सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

यूपी की इन आठ सीटों पर पहले चरण में मतदान

पहले चरण में 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों के लिए मतदान होगा उनमें पश्चिमी यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट शामिल हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों में से बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि बसपा के खाते में तीन और सपा को दो सीटों पर जीत मिली थी।

पहले चरण में बंगाल में तीन सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को उत्तरी पश्चिम बंगाल के तीन सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

बंगाल में कब-कब होगी वोटिंग

बता दें कि पहले चरण में 19 अप्रैल को कूच विहार, अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को दार्जिलिंग, रायगंज,  बालुरघाट, तीसरे चरण में 7 मई को मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, चौथे चण में 14 मई को बेहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम, पांचवे चरण में 20 मई को बैरकपुर, बनगांव, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग, छठे चरण में 25 मई को तामलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, विष्णुपुर, सातवे चरण में 1 जून को दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर में वोटिंग की जाएगी।

 

 

Visited 54 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : किशोरी का अपहरण किया फिर …

कोलकाता : महानगर में किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है । घटना मोचीपाड़ा थाना आगे पढ़ें »

वोट देने के बाद इस बात पर बुरी तरह भड़के धर्मेंद्र, उखड़ते हुए दिया जवाब

TMC on Central Force : हावड़ा के बाद अब हुगली में फोर्स पर फिर लगा छेड़छाड़ का आरोप!

गजब! सड़क हादसे में दो लोगों की मौत…15 घंटे में मिल गई जमानत

ईरान के राष्ट्रपति के निधन के बाद काले रंग के कपड़े से ढकी गई कुर्सी, जानिए ऐसा क्यों हुआ

पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक हुई 73% वोटिंग

आम आदमी पार्टी को अमेरिका सहित 8 देशों से मिली फंडिंग, ED के रिपोर्ट से खुलासा

कैंसर मरीज के पेट से निकाला गया 3.5 किलो का ट्यूमर

Darjeeling : गर्मी की छुट्टी में दार्जिलिंग की ओर रुख कर रहे हैं महानगरवासी

कोलकाता से इलेक्ट्रॉनिक कचरे का ढेर कम करेगा निगम

ऊपर