Kolkata Weather Update : बंगाल में कुछ दिन और हो सकती है बारिश | Sanmarg

Kolkata Weather Update : बंगाल में कुछ दिन और हो सकती है बारिश

कोलकाता : मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव के प्रभाव के कारण पिछले कुछ दिनों से बंगाल में बारिश हो रही है। हालांकि सोमवार से बारिश की तीव्रता कम हो गई है। मौसम विभाग ने 13 अगस्त यानी मंगलवार तक दक्षिण बंगाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। बताते चलें कि सक्रिय मानसून अक्ष इस समय बंगाल में है। यह धुरी दक्षिण-पूर्व की ओर गंगानगर, रोहतक, चूरू, आसनसोल और कांथी से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।

दक्षिण बंगाल में कैसा रहेगा मौसम? : बुधवार को महानगर में रुक रुककर बारिश होती रही। पूरे दिन कभी धूप तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार यानी 10 और 11 अगस्त को दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश बढ़ने की संभावना है। हलांकि आगामी मंगलवार तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरदुआर के उप-हिमालयी जिलों में शुक्रवार यानी 9 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। शेष तीन जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में छिटपुट बारिश जारी रहने की संभावना है।

Visited 661 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
4
0

Leave a Reply

ऊपर