दमदम : दमदम स्टेशन से 29 जुलाई के भीतर सभी हॉकरों को प्लेटफॉर्म एवं रास्ते के किनारे से हटाने जाने के लिए रेल द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इसके खिलाफ वामपंथी ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने अब मोर्चा बुलंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे की ओर से दमदम स्टेशन के प्लैटफॉर्म से 200 और स्टेशर से बाहर कई स्टॉल हैं। कोई 40 साल से, कोई 20 साल से तो कोई 30 साल से अपनी जीविका चला रहे हैं। अचानक रेल द्वारा प्लेटफॉर्म एवं आसपास के रास्तों को खाली करने के नोटिस से हॉकरों में डर का माहौल है। इस दिन माकपा नेतृत्व ने दमदम स्टेशन पर हॉकरों से बात की और उन्होंने मांग की कि हॉकरों को पुनर्वास दिए बिना यहां से नहीं हटाया जा सकता। उन्होंने कहा कि इन हॉकरों को हटाकर अडानी अंबानी और उनके चहेते पैसे के बदले यहां स्टॉल बढ़ाएंगे। लेकिन जो लोग लंबे समय से फेरी लगा रहे हैं, वे भी रेलवे को टोकन मनी देने को तैयार हैं। रेलवे अथॉरिटी उन्हें भी लाइसेंस देने की व्यवस्था करे। उन्होंने लंबे समय से ठेला लगाने वाले दुकानदारों की मांगों को मानते हुए उन्हें लाइसेंस दिया जाए।
रेलवे ने दिया दमदम स्टेशन के हॉकरों को निर्देश, 29 जुलाई तक हटाना होगा…
Visited 56 times, 1 visit(s) today