कोलकाता : भवानीपुर स्थित ऐतिहासिक जदु बाबू बाजार का अधिग्रहण करने पर कोलकाता नगर निगम विचार कर रहा है। 200 वर्षों की विरासत समेटे कोलकाता के इस सबसे पुराने बाजार को नए सिरे से विकसित करने के लिए बाजार के मालिकों के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी। मार्केट के अधिग्रहण को लेकर केएमसी की ओर से एक टीम गठित की गई है। मार्केट की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए हाल ही में टीम ने जदुबाबू बाजार का निरीक्षण किया। एमएमआईसी व स्थानीय पार्षद असीम बोस ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मार्केट परिसर में कई समस्याएं चिह्नित की गई हैं। मार्केट में बेतरतीब तरीके से फैला बिजली के तारों का जंजाल सबसे बड़ी समस्या है। हाल ही में मार्केट में पेयजल और शौचलय की व्यवस्था की गई है। जदु बाबू बाजार में करीब 200 दुकानदार फल, मछली, सब्जी और किराना की दुकान चलाते हैं। एमएमआईसी ने बताया कि जदु बाबू बाजार एक को-ऑपरेटिव के अंतर्गत चलाया जाता है। मार्केट के 52 मालिक हैं। मार्केट के अधिग्रहण में सबसे बड़ा कार्य सभी मालिकों को एक मंच पर लाना है। अधिग्रहण कार्य को सरलता से करने के लिए सभी मालिकों के साथ बैठक की जाएगी। सभी की सहमति मिलने के बाद केएमसी मार्केट के डेवलपमेंट कार्य की शुरुआत करेगा।
जदु बाबू बाजार से करते हैं बाजार तो ये खबर है आपके लिए…
Visited 3,485 times, 1 visit(s) today