कोलकाता : फिर एक बार कोलकाता एयरपोर्ट पर टैक्सी दलाल का गिरोह सक्रिय हो चुका है। इस बार इनकी निगाहें छात्रों और महिलाओं को टारगेट कर रही है। पिछले दिनों एयरपोर्ट पर पुलिस की कार्रवाई के बाद यह कम हो गया था लेकिन फिर से यह दलालों का यह गिरोह सक्रिय हो गया है। जैसा कि अभी एडमिशन का समय चल रहा है । इस दौरान काफ़ी संख्या में छात्र व उनके माता – पिता यात्रा कर रहे हैं। इस टैक्सी गिरोह काम काम इन लोगों को पहले ढूँढना है और फिर उन्हें अपना टारगेट बनाना हैं। जब यात्री विदेश या अन्य शहरों से घर वापस आते हैं तो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद ही उनकी बेचैनी देखने को मिलती है। वे विमान के भीतर ही लाइनों में खड़े होकर विमान से उतरने का इंतजार करते हैं।यात्रियों का आरोपसिंगापुर से लौटी निहारिका गुप्ता ने बताया कि एयरपोर्ट से अलीपुर का किराया उनसे 1100 रुपया मांगा गया था। इस कारण उन्होंने ऐप। कैब बुक कर लिया ।एयरपोर्ट से हावड़ा का भाड़ा भी दुगना – तिगुना माँगने पर कई लोग आगे बढ़ गए । वहीं छात्र व उनके माता पिता जल्दी घर पहुँचने के चक्कर में इनके चक्कर में पड़ जाते हैं और इन्हें काफी अधिक भाड़ा देना पड़ जाता है। एक अन्य यात्री सुमित सिंह ने बताया कि ऐप कैब ड्राइवरों द्वारा कैंसिल करने पर उन्हें टैक्सी दलालों से टैक्सी लेनी पड़ी। पीक ऑवर्स के दौरान आने वाली उड़ानों के यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए यात्री इन दलालों के चक्कर में फंस जा रहे है।
ऐप कैब बुक करने में एयरपोर्ट से यात्रियों को परेशानी
ऐप कैब बुक करने पर कोलकाता एयरपोर्ट से यात्रियों को परेशानी होती है। एक तो एयरपोर्ट पर बुकिंग के बाद कितनी देर रुकना होगा, यह कोई बता नहीं सकता। कई बार तो ड्राइवर इसे रद्द भी कर देता है। इसका फायदा उठाने और यात्रियों को लुभाने के लिए टैक्सी दलाल कोलकाता एयरपोर्ट पर लौट आए हैं। कई यात्री तो घर जल्दी पहुंचने के लिए चेक इन बैगेज नहीं लेकर हैंड लगेज लेते हैं ताकि उन्हें एयरपोर्ट पर उतरने पर लगेज के लिए रुकना नहीं पड़े।